10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : सब्जी मंडी व अन्य वेंडर्स को व्यवस्थित करने का शीघ्र होगा काम शुरू

नगर क्षेत्र में अतिक्रमण दूर करने सुविधाओं के प्राथमिकता के आधार पर विस्तार के उद्देश्य से नगर आयुक्त उमेश कुमार भारती के नेतृत्व में सोमवार को अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों का भौतिक सत्यापन किया.

मधुबनी.

नगर क्षेत्र में अतिक्रमण दूर करने सुविधाओं के प्राथमिकता के आधार पर विस्तार के उद्देश्य से नगर आयुक्त उमेश कुमार भारती के नेतृत्व में सोमवार को अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों का भौतिक सत्यापन किया. निरीक्षण टीम में सदर एसडीएम चंदन कुमार झा, टाउन प्लानर अदनान अहमद, नगर प्रबंधक विनय प्रकाश, रितु कुमारी, स्वच्छता पदाधिकारी अमिताभ गुंजन, पार्षद मनीष सिंह सहित कई संबंधित कर्मी शामिल थे. टीम ने गिलेशन मंडी, कोर्ट कैंपस, विद्यापति चौक, कोतवाली चौक, हॉस्पिटल रोड सहित कई भीड़भाड़ वाले स्थानों का स्थलीय जायजा लिया. टीम ने सभी अतिक्रमणकारियों को दो दिन के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाने और वेंडिंग को निर्धारित जगह पर शिफ्ट करने का निर्देश दिया. दो दिन बाद नगर निगम कार्रवाई करेगी और किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अतिक्रमण मिलने पर जुर्माना भी लगाया जायेगा.

गिलेशन बाजार को लेकर शीघ्र होगी पहल

निरीक्षण के दौरान गिलेशन मंडी पर सबसे अधिक सवाल उठे. यहां दुकानों के मूल आवंटन और वर्तमान संचालन में बरती गयी अनियमितता पर कार्रवाई का निर्णय लिया गया. बताया जा रहा है कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि दुकानें किसी के नाम से आवंटित हैं जबकि संचालन दूसरे लोग कर रहे हैं. नगर निगम को कम किराया मिलता है, जबकि दुकानदार 5000 से 10000 तक किराए पर दे रहे हैं. 310 दुकानों के भौतिक सत्यापन को अनिवार्य माना गया है. वहीं इस मंडी में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया गया. सब्जी मंडी व अन्य वेंडर्स को व्यवस्थित करने पर शीघ्र ही काम शुरू करने का निर्णय लिया गया.

सदर अस्पताल के सामने विकसित होगा नया वेंडिंग जोन

शहर के वेंडर्स को व्यवस्थित करने और अस्पताल परिसर में भीड़ कम करने के लिए सदर अस्पताल के सामने खाली जगह को वेंडिंग जोन बनाने का निर्णय लिया गया है. इससे कोर्ट कैंपस और अस्पताल रोड के ईद-गिर्द फैले वेंडर्स को हटाने में मदद मिलेगी. नगर आयुक्त ने कहा कि निर्धारित नॉन-वेंडिंग जोन पूरी तरह खाली रहेंगे. नाला किनारे अस्थायी रूप से कारोबार कर रहे वेंडर्स को भी चिन्हित कर व्यवस्थित लेन में शिफ्ट किया जाएगा. कोतवाली चौक के वेंडिंग जोन को नया स्वरूप देने की योजना बनी है. यहां पर सड़क पर जो फेरीवालों ने बिना अनुमति कब्जा कर रखा है, उन्हें हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी। मछली, सब्जी और मांस विक्रेताओं को एक योजनाबद्ध तरीके से एक लाइन में जगह उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि सड़क जाम की समस्या दूर हो और बाजार का दृश्य व्यवस्थित दिखे. बाजार क्षेत्र में डीलक्स शौचालयों की कमी को गंभीर मानते हुए अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान कई संभावित स्थान चिह्नित किए. न्यूनतम दर पर आधुनिक शौचालय निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.

सौंदर्यीकरण के लिए तेजी से होगा काम एसडीएम ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से पूरे शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. साथ ही जहां नागरिकों की समस्याएं हो रही है उसे दूर किया जायेगा. इसमें किसी तरही की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जायेगी. नगर आयुक्त उमेश कुमार भारती ने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण व नागरिक सुविधाओं के विस्तार व उपलब्धता के लिए लगातार काम किया जा रहा है. अतिक्रमण के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी, ताकि शहर के विकास में यह बाधक न बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel