मधुबनी. शहर के पीएचइडी आइबी में भाजपा कार्यकर्ता का होली मिलन समारोह हुआ. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा ने किया. समारोह में पूर्व सांसद हुकुमदेव नारायण यादव, सांसद डॉ अशोक यादव, मुरारी मोहन, विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, विधायक रामप्रीत पासवान, विधायक अरुण शंकर प्रसाद, विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, मेयर अरुण राय सहित काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कलाकारों के साथा होली के गीतों पर खूब ठुमके लगाए. उपस्थित लोगों ने विभिन्न तरह के पकवानों का भी आनंद लिया. सभी लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. वक्ताओं ने कहा कि होली में सभी गिला शिकवा भुला कर आगे काम करने की सोच रखना चाहिए. कार्यक्रम में देवेंद्र प्रसाद यादव, अमरनाथ प्रसाद, मनोज कुमार मुन्ना, रंधीर खन्ना, मनीष सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है