मधुबनी . होली, रमजान एवं लगन में परदेश से घर आने जाने वाले लोगों को अप्रैल के तीसरे सप्ताह से कंफर्म टिकट मिलने की संभावना है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दिल्ली, मुंबई तथा अमृतसर से आने वाली हर ट्रेन में ओपनिंग डेट तक स्लीपर व एसी 3 में टिकट फुल हो गया है. आलम यह है कि लोकमान्य तिलक टर्मिनल जयनगर मुंबई एक्सप्रेस में ओपनिंग डेट में नो रूम है. ऐसे में परदेस से आने जाने वाले को स्वतंत्रता सेनानी, शहीद, सरयू यमुना, बिहार संपर्क क्रांति एवं पवन एक्सप्रेस के स्लीपर में 17 अप्रैल के बाद ही कंफर्म टिकट उपलब्ध होगा. हालांकि परदेश जाने के लिए स्वतंत्रता सेनानी के एसी में 26 मार्च, गरीब रथ में 14 मार्च तथा गंगा सागर एक्सप्रेस के एसी में 9 मार्च को कन्फर्म टिकट उपलब्ध होने की संभावना है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नई दिल्ली जयनगर स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट, नई दिल्ली दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस से आने बाले यात्रियों को स्लीपर एवं एसी में 17 अप्रैल के बाद कन्फर्म टिकट उपलब्ध होगा. यही हाल शहीद, सरयू यमुना एक्सप्रेस तथा पवन एक्सप्रेस का भी है. विडंबना यह है, कि जिले से दिल्ली के लिए प्रतिदिन स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस व सप्ताह में 2 दिन जयनगर आनंद विहार गरीब रथ का परिचालन होता है. जयनगर अमृतसर शहीद एवं सरयू यमुना एक्सप्रेस के दिल्ली रूट में बदलाव किया गया है. जिसके कारण दिल्ली जाने वाले यात्रियों को केवल दो ट्रेन का ही सहारा है. चार लाख रुपये से अधिक की हो रही टिकट बिक्री इन दिनों वाणिज्य कार्यालय को टिकट बिक्री से प्रतिदिन 4 लाख रुपए से अधिक राजस्व की प्राप्ति होती है. इसमें आरक्षित टिकट से 2 लाख रुपए व अनारक्षित टिकट से भी 2 लाख रुपए से अधिक प्रतिदिन राजस्व की प्राप्ति हो रही है. रेलवे की उदासीनता का आलम यह है कि जयनगर नई दिल्ली हमसफर एवं जयनगर उधना अंत्योदय एक्सप्रेस का जिला मुख्यालय होने के बाद भी ठहराव नहीं है. जिसके कारण इस ट्रेनों के यात्रियों को अपनी यात्रा जयनगर या दरभंगा से शुरू करनी पड़ती है. जबकि इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले दर्जनों यात्रियों द्वारा स्टेशन के पीआरएस काउंटर से टिकट आरक्षित करवाया जाता है. रेलवे एक ओर यात्रियों को बेहतर व गुणवत्ता पूर्ण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नित नई योजनाओं को लागू कर रहा है. जबकि विडंबना है, कि जिला से दिल्ली जाने के लिए प्रतिदिन महज एक ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. स्लीपर व एसी में 17 अप्रैल से मिलेगा कंफर्म टिकट पर्व में घर आने जाने बाले यात्रियों यात्रियों को नई दिल्ली जयनगर स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर में 17 अप्रैल एवं एसी में 17 अप्रैल के बाद कंफर्म टिकट मिलेगा. जयनगर नई दिल्ली एसी में 26 मार्च स्लीपर में 17 अप्रैल के बाद से कंफर्म टिकट मिलेगा. नई दिल्ली दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति स्लीपर एवं एसी में ओपनिंग डेट 17 अप्रैल के बाद कन्फर्म टिकट मिलेगा. दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति के स्लीपर एवं एसी में 17 अप्रैल के बाद कंफर्म टिकट मिलेगा. आनंद विहार जयनगर गरीब रथ में 18 अप्रैल एवं जयनगर आंनद विहार गरीब रथ में 14 मार्च के बाद कंफर्म टिकट मिलेगा. अमृतसर जयनगर शहीद एक्सप्रेस एसी एवं स्लीपर में 18 अप्रैल के बाद कंफर्म टिकट मिलेगा. अमृतसर जयनगर सरयू यमुना एवं अमृतसर जयनगर शहीद एक्सप्रेस के एसी में 18 अप्रैल के बाद से कंफर्म टिकट मिलेगा. लोकमान्य तिलक टर्मिनस जयनगर पवन एक्सप्रेस के स्लीपर एवं एसी में 18 अप्रैल ओपनिंग डेट के बाद से कंफर्म टिकट मिलेगा. जयनगर लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस के स्लीपर एवं एसी में 18 अप्रैल के बाद कंफर्म टिकट मिलेगा. 17 घंटे विलंब से पहुंची स्वतंत्रता सेनानी रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली जयनगर स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस रविवार को तय समय शाम 6: 34 से 16:45 घंटे विलंब से सोमवार 12:30 बजे पहुंची. लोकमान्य तिलक टर्मिनल जयनगर पवन एक्सप्रेस रविवार को तय समय 12 :30 बजे से 12 घंटे विलंब से सोमवार को 12:45 बजे पहुंची. जिसके कारण सोमवार को जयनगर लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस तय समय 1:24 से लगभग 3:30 घंटे बिलंब से खुली. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

