adhubani News : मधुबनी. खादी ग्रामोद्योग संघ के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री अवध नारायण झा नहीं रहे. गुरुवार की की सुबह उनका निधन हो गया. उन्होंने टुन्नी मिश्र टोल स्थित अपने पैतृक आवास पर अंतिम सांस ली. वे बीते कुछ दिनों से थे. उनके निधन की खबर सुनते ही खादी ग्रामोद्योग संघ की मंत्री सरला देवी सहित अन्य कर्मियों ने आकर पुष्प अर्पित किया. नम आंखों से उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र शैलेंद्र कुमार झा ने दी. अवध नारायण झा सालों तक खादी भंडार से जुड़े रहे. खादी ग्रामोद्योग संघ को शिखर पर ले जाने में उनकी भूमिका आज भी लोग याद करते हैं. मंत्री सरला देवी ने कहा कि यह पूरे जिला के लिये अपूरणीय क्षति है. उन्होंने अपने कार्यकाल में खादी ग्रामोद्योग संघ के लिये कई अहम काम किये. इसके साथ ही वे सामाजिक कार्य से जुड़े रहे. गांव पंचायत में हर वर्ग के लोगों के सहयोग के लिये सदैव आगे रहने वाले में वे जाने जाते रहे हैं. उनके निधन से टुन्नी मिश्र टोल के लोग शोकाकुल हैं. वे अपने पीछे भरा पुरा परिवार छोड़ गये हैं. उनके निधन पर सत्येंद्र कुमार झा, हर्षित नारायण झा, चंदन झा, शुभकांत झा, वीरेंद्र झा, बीर झा, बाल कृष्ण मिश्र, महाचंद्र मिश्र, संजीव मिश्र, प्रदीप मिश्र, विमल मिश्र, अमरेंद्र मिश्र, मनोहर झा, रमाकांत झा, प्रेमानंद मिश्र, अमित मिश्र, गोपाल साह, जुगल मिश्र, नटवर साह, बौआ झा, मालती देवी, लक्ष्मी देवी, भोला मिश्र, सुधीर मिश्र, गोखुलानंद मिश्र, प्रेम नारायण मिश्र, हर्षित मिश्र, भूपति मिश्र, विक्रम मिश्र, अमर जी मिश्र, बुलुर झा सहित अन्य ने शोक प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

