लखनौर / झंझारपुर . शहर के मुख्य मार्ग पर प्रखंड कार्यालय के समीप टेंपो और बाइक की आमने-सामने टक्कर में चार लोग घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका ईलाज किया जा रहा है. घायलों की पहचान लखनौर थाना क्षेत्र के निर्मल गांव निवासी गोसाई यादव के 70 वर्षीय पुत्र हरि प्रसाद, 18 वर्षीय संगीता कुमारी, 22 वर्षीय विनीता कुमारी तथा 24 वर्षीय सममो खातून के रूप में हुई है. चिकित्सकों के अनुसार विनीता कुमारी को सिर और नाक में गंभीर चोटें आई हैं, जिसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. वहीं संगीता कुमारी के दोनों पैरों में गंभीर चोटें बताई गई हैं. अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है तथा उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

