रहिका. थाना क्षेत्र के रहिका – बेनीपट्टी मुख्यमार्ग पर रहिका पुल के आगे सड़क निर्माण में लगे डंपर की ठोकर से एक छात्रा की शनिवार की देर शाम मौत हो गयी. मृतका की पहचान सतलखा निवासी राजदेव मंडल की 16 वर्षीय पुत्री सिमरन कुमारी के रूप में की गयी. वह कोचिंग से पढ़कर साइकिल से अपने घर वापस आ रही थीं. घटना के बाद चालक डंपर लेकर भाग गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मिली सूचना के अनुसार सिमरन कुमारी इंटर की छात्रा थीं. कोचिंग से पढ़ कर अपनी साइकिल से घर लौट रही थी, इसी बीच रहिका से बेनीपट्टी की ओर जा रहे सड़क निर्माणाधीन डंपर की चपेट में आ गयी. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने बेनीपट्टी – मधुबनी सड़क मार्ग को सतलखा गांव में जाम कर दिया. घटना स्थल पर आक्रोश का माहौल बना हुआ है. रहिका थाना पुलिस वार्ता कर जाम को खाली करने के प्रयास में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

