मधेपुर. स्थानीय हर्षपति सिंह महाविद्यालय में बुधवार को अभाविप मधेपुर इकाई के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) मधेपुर इकाई की ओर से जनवरी माह में आयोजित होने वाले युवा महोत्सव का पोस्टर विमोचन किया गया. अभाविप उत्तर बिहार के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य केतन राज ने बताया कि यह महोत्सव 15 से 21 जनवरी 2026 तक स्थानीय हर्षपति सिंह महाविद्यालय मधेपुर में होगा. इसमें विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए 10 से अधिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इनमें प्रमुख रूप से लोकगीत, चित्रकला, पोस्टर डिजाइन, फोटोग्राफी, कविता पाठ, क्विज़, रंगोली, रील्स मेकिंग, रैंप वॉक, भाषण, गायन (एकल/समूह), खेलकूद, कहानी लेखन एवं स्टैंड-अप कॉमेडी जैसी विविध प्रतियोगिता शामिल रहेंगी. उन्होंने कहा कि इस बार युवा महोत्सव की विशेष बात यह रहेगी कि प्रतियोगिताएं केवल मधेपुर प्रखंड के 26 पंचायतों तक सीमित नहीं रहेंगी. बल्कि मधुबनी जिला एवं आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से भी छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. बैठक में मुख्य रूप से केतन राज, अभाविप नगर इकाई मधेपुर के नगर मंत्री सुमित कुमार महतो, स्कूली छात्र कार्य प्रमुख गोपाल राउत, एसएफएस प्रमुख गौतम कुमार, एसएफडी प्रमुख सोहित कुमार यादव, पिंकेश कुमार, देव कुमार, संजीत कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

