बिस्फी. पुलिस ने हत्या के आरोपित सूरज कमती को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वह हिरोपट्टी गांव का रहने वाला है. डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि एसपी के निर्देश पर छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में बीते बुधवार की रात हिरोपट्टी से सूरज कमती को गिरफ्तार किया है. सूरज पर हिरोपट्टी गांव के उपेंद्र साह की हत्या मजदूरी मांगने के कारण कर दी थी. इस मामले में पत्नी डोमनी देवी के आवेदन पर सूरज कमती सहित तीन के विरूद्ध बिस्फी थाने में केस दर्ज किया गया था. मौके पर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, एसआइ पूजा कुमारी, रिंकू कुमारी, टिंकू कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

