झंझारपुर. अररिया संग्राम थाना परिसर में पुलिस पब्लिक कोऑर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन किया गया. अध्यक्षता थानाध्यक्ष आयुष कुमार झा ने की. मीटिंग शुरू होते ही एसएचओ ने सभी आम लोगों को चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने और इसमें उनकी सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस आपके लिए है और आपकी हर सूचना को गंभीरता से लेती है. आम लोगों से उन्होंने थाना क्षेत्र में चौकीदार की गश्ती और अन्य सुरक्षात्मक बिंदुओं पर भी चर्चा की. कुछ लोगों ने 112 गाड़ी के संबंध में शिकायत की. जिस पर एसडीपीओ ने लिखित आवेदन देने को कहा. उन्होंने कहा कि ज्वेलर्स दुकान, पेट्रोल पंप एवं आम लोगों के घर में सीसीटीवी लगनी चाहिए. जिससे अपराधिक घटना में कमी होगी. अपराधी को आसानी से पकड़ा जा सके. एसएचओ ने कहा कि इस तरह की बैठक से सूचना तंत्र भी मजबूत होगी. बैठक में थानाध्यक्ष कुमार झा के अलावा संजय कुमार सिंह, गंगा प्रसाद ज्वैलर्स के प्रोपराइटर राजीव कुमार, परसा पंचायत के मुखिया शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, संग्राम के पूर्व मुखिया अब्दुल रशीद, नवीन एचपी पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर नरसिंह प्रसाद गुप्ता, रोशन कुमार, सुशील कुमार महतो, दीपक कुमार, मोहन शर्मा, अंजर अहमद आदि मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर झंझारपुर थाना पर रविवार देर शाम कोऑर्डिनेशन बैठक डीएसपी सुबोध कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें इंस्पेक्टर बी के ब्रजेश, प्रभारी थानाध्यक्ष बिहारी आलम, एसआई शंभु नाथ सिंह, मिथिलेश कुमार, बिंदेश कुमार सिंह के अलावा आम लोगों में गंगा प्रसाद यादव, संजीव महाजन, राघवेंद्र सिंह, सुधीर राय, रोशन कुमार झा, धीरज शाह, शंकर ठाकुर, मोहम्मद रहमतुल्लाह, उपेंद्र प्रसाद, जयराम पासवान, राधा मोहन राय, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद शाहिद, जगदीश पासवान सहित कई अन्य लोग मौजूद थे. नगर परिषद के वार्ड पार्षद भी बैठक में थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

