फुलपरास. अंधरामठ थाना पुलिस एवं एसएसबी जवानों ने सुब्बा टोल के निकट से सोमवार को छह किलो गांजा के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान नेपाल के राजविराज निवासी रूपेश कुमार यादव के रूप में हुई है. यह जानकारी अंधरामठ थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना पर पुलिस टीम एवं एसएसबी जवानों की संयुक्त छापेमारी में भारत नेपाल सीमा क्षेत्र से यह सफलता हासिल किया. थानाध्यक्ष ने कहा कि पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

