मधुबनी. बिहार विधान परिषद 5 दरभंगा स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक सूची की तैयारी व प्रारूप प्रकाशन के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के अनुसार सभी विनिर्दिष्ट स्थलों पर निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया है. प्रारूप प्रकाशन से संबंधित मतदाता सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में भी उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि प्रारूप प्रकाशन के बाद 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक दावा व आपत्ति प्राप्त किया जाना है. दावा व आपत्ति ऑफलाइन में सभी नाम निर्दिष्ट पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में जबकि ऑनलाईन https://ceo.bihar.gov.in/tcgconline/लिंक के माध्यम से किया जा सकता है. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रशांत शेखर एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

