मधुबनी. ब्रह्मर्षि विकास सेवा संस्थान के सदस्यों की बैठक रविवार को अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इस दारैरान कई प्रस्ताव पारित किये गये. वहीं, अध्यक्ष ने कहा कि 29 मई को निधि चौक स्थित गंगासागर स्थान में सामूहिक उपनयन संस्कार आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में ट्रस्ट का निबंधन और खाता खुलवाने का भी निर्णय लिया गया. उपनयन संस्कार के लिए कई कमिटी बनायी गयी है. तकरीबन 101 बरुआ का सामूहिक उपनयन एक साथ किया जाएगा. बैठक में संस्था के संस्थापक रवींद्र पांडेय, सचिव अरुण ठाकुर, कोषाध्यक्ष रवींद्र नारायण राय, कार्यकारी अध्यक्ष श्याम नंदन तिवारी, उपाध्यक्ष महंथ रत्नेश्वर दास, महंथ विजय नारायण दास, उपेंद्र सिंह, विजय चंद्र दूबे, तेज नारायण ब्रह्मर्षि, धनेश्वर झा, दिनेश्वर झा, महेश सिंह, अरुण कुमार चौधरी, आदित्य गौरव, नूनू राय, रामचंद्र चौधरी, डॉ. राम शृंगार पांडेय, शिवम कुमार, रामनरेश ठाकुर, विकास कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

