10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह एवं 7 मार्च को परसा धाम में मार्तंड महोत्सव का होगा आयोजन

प्रखंड के परसा धाम सूर्य मंदिर परिसर में मार्तंड महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.

झंझारपुर. प्रखंड के परसा धाम सूर्य मंदिर परिसर में मार्तंड महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस बार महोत्सव दो दिन होगा. पर्यटन विभाग के तत्वाधान में आयोजित महोत्सव को लेकर अनुमंडल प्रशासन सजग है. सोमवार को एसडीएम कुमार गौरव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मंच संचालन से लेकर विधि व्यवस्था तक की कमिटी बनाई गई है. मंच संचालन के लिए पीजीआरओ बालेंदु नारायण पांडे, अवर निर्वाची पदाधिकारी मानवेंद्र मनोरम एवं बीडीओ अभिलाषा पाठक को जिम्मेवारी दी गई. विधि व्यवस्था एवं पार्किंग के लिए सीओ झंझारपुर प्रशांत कुमार झा व अररिया संग्राम एसएचओ बलवंत कुमार, मुख्य अतिथि के अल्पाहार के लिए मधेपुर एमओ धीरेंद्र कुमार झा, लखनौर फारुख अमान, अंधराठाढ़ी के राजन कुमार एवं झंझारपुर के मनोज कुमार झा को रखा गया है. मुख्य अतिथि के अल्पाहार के लिए बीडीओ एवं सीओ अंधराठाढ़ी को प्रतिनियुक्त किया गया है. समारोह में उपस्थिति एवं आमंत्रण पत्र वितरण के लिए पीजीआरओ बालेंदु नारायण पांडे को जिम्मेवारी दी गई है. समारोह में एक निजी विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. इससे पहले पूजा समिति के सदस्यों के साथ कलाकारों के चयन पर चर्चा की गई थी. जिसमें स्थानीय कलाकारों को मौका देने पर सहमति बनी. 6 मार्च को कलाकार विपिन मिश्रा (नार), अनीता कुमारी (बिहार गौरव गान) पूनम मिश्रा (गायिक), दीपक ठाकुर (गायक), माही जैन बॉलीवुड गायक एवं अन्य कलाकार अपनी अपनी प्रस्तुति देंगे. वहीं, 7 मार्च को सुरेन्द्र नारायण वादन (गायक), रंजना झा, विनोद ग्वार (गायक), गीतांजली मीरे, कुंज बिहारी (गायक) द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. मार्तण्ड महोत्सव का उद्घाटन उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा शाम 6 बजे करेंगे. कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सह खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री लेशी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी. विशिष्ट अतिथियों में मंत्री शीला कुमारी, राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, डॉ. फैयाज अहमद, सांसद रामप्रीत मंडल, अशोक यादव अन्य उपस्थिति रहेंगे. कार्यक्रम में डॉ. मदन मोहन झा, सर्वेश कुमार सिंह, घनश्याम ठाकुर, अम्बिका गुलाब यादव, विनोद नारायण झा, डॉ. रामप्रीत पासवान, समीर कुमार महासेठ, हरिभूषण ठाकुर बचौल, अरुण शंकर प्रसाद, सुधांशु शेखर, मीना कुमारी, भरत भूषण मंडल, बिंदु गुलाब यादव को भी आमंत्रण भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel