मधुबनी . पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार द्वारा जिले में अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही हैं. पुलिस अधीक्षक के निर्देश में जिले के संवेदनशील इलाके में अवैध हथियारों की धर पकड़ के लिए विशेष छापेमारी दल सक्रिय है. इसी क्रम में 3 जनवरी की शाम में बाबूबरही थाना के बाबूबरही गोठ में अवैध हथियार की गुप्त सूचना प्राप्त हुई. इस सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए प्राप्त निर्देश पर बाबूबरही थाने की पुलिस टीम वहां पहुंची. पुलिस ने वहां घेराबंदी कर छापामारी शुरू की. पुलिस ने छापामारी के क्रम में अवैध देसी पिस्टल, मैगजीन एवं जिंदा कारतूस बरामद किया है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने दी है. उन्होंने कहा कि अभियुक्त घर से फरार हो गया. जिसकी पहचान कर ली गई है गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही हैं. बरामद अवैध हथियार एवं कारतूस को बाबूबरही थाने की पुलिस ने जब्त कर लिया है. अभियुक्त के घर से बरामद हथियार में एक देसी पिस्टल, एक एयर गन, दो मैगजीन, 27 जिंदा कारतूस व एक मोबाइल शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

