20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : डीएम ने होली में डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई का दिया निर्देश

डीएम ने कहा कि होली के त्योहार के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेंगे.

मधुबनी

. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक, योगेंद्र कुमार ने समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से होली व ईद पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाने व विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर कई निर्देश दिए.

डीजे बजाने पर कार्रवाई

डीएम ने कहा कि होली के त्योहार के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेंगे. किसी भी प्रकार के अश्लील अथवा विवादित गानों को बजाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे कार्य में संलिप्त वाद्य यंत्रों को जब्त कर लेने का निर्देश दिया. इसके साथ ही डीएम ने शराब की अवैध खरीद बिक्री में संलिप्त लोगों पर सख्ती बरतने के निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि होली के दौरान जहरीली शराब के सेवन की आशंका भी रहती है. ऐसे में हर आशंका वाली जगह पर लगातार छापेमारी की जाए. शराब खेप के आवाजाही की जांच के लिए जगह जगह चेक पोस्ट लगाये जाने के निर्देश भी दिए हैं. ताकि, ऐसे लोगों पर अंकुश लगाया जा सके.

फसाद पैदा करने वालों पर रखें नजर

जिलाधिकारी ने होली के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा अपने निजी स्वार्थ को साधने के प्रयास में फसाद पैदा करने की कोशिशों की आशंका भी जताई और ऐसे में जिले के सभी थानों में ऐसे इतिहास वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. कहा कि जिले में उपद्रव संभावित सभी जगहों को चिन्हित कर लिया गया है. उन्होंने उन सभी स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश भी दिए हैं. जिलाधिकारी ने होली को देखते हुए अधिकारियों का अवकाश रद्द करने का निर्देश दिया. कहा कि होली एक बड़ा पर्व है और इस दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है.

सावाधानी पूर्वक करें धारा 107 का इस्तेमाल

बैठक के दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने कहा कि सीसीए 3 पर सभी थानों द्वारा सख्ती से कदम उठाए जाएं. उन्होंने कहा कि धारा 107 के इस्तेमाल के समय पूर्ण सावधानी बरती जाए. वैसे लोग जिन पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने या विधि व्यवस्था को चुनौती देने की आशंका हो, वैसे सभी लोगों पर इस धारा का इस्तेमाल किया जाए. इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में , पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार,प्रभारी डीडीसी नीरज कुमार,प्रभारी एडीएम राजेश कुमार, एडीएम आपदा सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel