खजौली. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्योतींद्र नारायण की अध्यक्षता में एएनएम एवं सीएचओ की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं पिछले माह के कार्यों की समीक्षा की गयी. टीबी कार्यक्रम के तहत टीबी संक्रमित मरीजों की जांच कर उनकी निश्चित फोटो अपलोड करने पर विशेष जोर दिया गया. साथ ही अक्टूबर 2025 में किए गए केंद्रवार कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई. मरी-एमआरआइ, एमआर -2 अभियान के दौरान छुटे हुए सभी बच्चों को शत-प्रतिशत प्रतिरक्षित करने के लिए निर्देशित किया गया. बैठक में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवंबर से 27 नवंबर तक ‘संपर्क पखवाड़ा’ तथा 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक ‘सेवा प्रदान पखवाड़ा’ के सफल आयोजन संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए. सभी नियमित टीकाकरण सत्र स्थलों पर ‘सास-बहू-बेटी सम्मेलन’ आयोजित करने के भी निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने दिए. बैठक में दंत चिकित्सक डॉ शहीद इकबाल, हेल्थ मैनेजर अर्चना भट्ट, उत्प्रेरक शंभु कुमार, बीएमइ राजन प्रसाद, पल्लवी कुमारी, डीओ बबलू कुमार, चिंता कुमारी, श्वेता कुमारी, रिंकी कुमारी, नीतू कुमारी, खुशबू कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

