लखनौर . बीआरसी के सभागार में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश प्रसाद की अध्यक्षता में विभिन्न विद्यालयों के एचएम व इंचार्ज एच एम की बैठक हुई. बीईओ ने अविलंब सभी नामांकित बच्चों का अपार आईडी जेनरेट करने का निर्देश दिया. अपार आईडी निर्माण में आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की. इसमें हाउस होल्ड सर्वे, वेस लाइन टेस्ट के रिपोर्ट को निर्देशित एप पर अपलोड करने तथा बच्चों को क्रिमी नाशक दवा उपलब्ध कराने की समीक्षा की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने स्कूली बच्चों को अल्बेंडाजोल टेबलेट खाली पेट नहीं खिलाने का निर्देश दिया. मौके पर बिनोद कुमार ठाकुर, नथुनी यादव नुतन, भोगेन्द्र कुमार यादव एवं प्रदीप प्रकाश उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है