बेनीपट्टी. देसी कट्टा व दो मोबाइल के साथ एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने छापेमारी कर हथियार सहित उसे पकड़ा. उसकी पहचान अरेर थाना के ढंगा पुरवारी टोल निवासी गणेश राय के रूप में हुई. अरेर थाना परिसर में प्रेस प्रतिनिधियों को अरेर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष बेमिशाल कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें स्थानीय पुलिस शराब तस्करों को टारगेट पर रखा है. इस विशेष छापेमारी अभियान के दौरान मंगलवार की देर रात पकड़े गये आरोपी के घर में छापेमारी की गयी, तो आरोपी के पास से एक देसी कट्टा व दो मोबाइल बरामद की गई. हथियार और मोबाइल बरामद होते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पहले भी शराब बरामदगी मामले में जेल जा चुका और फिलहाल जमानत पर था. उन्होंने कहा कि उससे पहले भी गिरफ्तार आरोपी को उत्पाद पुलिस द्वारा छापेमारी कर शराब मामले में ही जेल भेजा गया था. इस मामले में जमानत मिलने के बाद शराब बरामदगी मामले में जेल गया और फिर शराब बरामदगी मामले में भी जमानत पर था. लेकिन अब भी शराब तस्करी की फिराक में जुटा था. प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि पकड़ा गया आरोपी शराब तस्कर बताया जा रहा है. इसके आपराधिक इतिहास को भी खंगाले जाने की प्रक्रिया की जा रही है. प्रभारी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी टीम में एसआइ निरंजन कुमार और सिपाही मुकेश कुमार तथा संजय कुमार भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

