खजौली. प्रखंड क्षेत्र की चतरा गोबरौरा दक्षिण पंचायत के वार्ड 4 में रविवार की सुबह जीवछ यादव के घर में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी. इस दौरान लपटें इतनी तेज थी कि एक फूंस का व दो एस्बेस्टस का घर जल. पीड़ित जीवछ यादव ने बताया कि पत्नी शीला देवी फूंस के घर में खाना बना रही थीं. इसी दौरान एक घर समेत दो एस्वेस्टस का घर भी जल गया. गृह स्वामी ने बताया कि आग लगने से तीन क्विंटल चावल, एक क्विंटल गेहूं, वर्तन, चौकी, कीवाड़, टेबुल पंखा, कपड़ा, 5 हजार रुपये सहित कुल 60 हजार की संपत्ति नष्ट हो गयी. वहीं, घर के बगल में खूंटे से बंधे एक भैंस भी झुलस गयी. इस दौरान मुखिया अनिता देवी, बेचन यादव ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. बेचन यादव ने इसकी सूचना अंचलधिकारी डेजी सिंह को दी. इसके बाद सीओ ने राजस्व कर्मचारी प्रदीप कुमार व आशीष देव कुमार को घटना स्थल पर भेजकर क्षति का अवलोकन कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. मुखिया अनिता देवी पीड़ित परिवार शीला देवी का लिखित आवेदन थाना व सीओ को देकर मुआवजा देने की मांग की. मामले में सीओ डेजी सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन विभाग से क्षति के अनुसार मुआवजा दी जाएगी. मौके पर पैक्स अध्यक्ष भोगेंद्र प्रसाद यादव सहित ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है