फुलपरास. थाना परिसर में सोमवार को क्षेत्र के कई गणमान्य, बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ शांति समिति की बैठक हुई. मीटिंग में पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित करने पर विशेष चर्चा की गयी. थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में क्षेत्र की कई गंभीर विषय पर लोगों ने अपनी बातें रखी. बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार साह, मुखिया दीपक सिंग़वैत, उपेद्र नारायण कामत, चंदन कुमार यादव, शैलेंद्र झा, संतोष कुमार सिंह, जोखन पासवान, अशोक कापर, रमण सिंह उर्फ, भोला, हरे राम साह, सरयुग साह, राम कुमार यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

