लखनौर. लखनौर में गुरुवार को बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पंडित राधानंदन झा की पुण्यतिथि मनायी गयी. अध्यक्षता पूर्व विधायक डॉ हरखू झा ने की. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पंडित राधानंदन झा राजनीति के चाणक्य थे. मिथिलांचल सहित पूरे प्रदेश के विकास में उनकी अहम भूमिका रही. वे गरीबों, अल्पसंख्यकों, दलितों एवं पिछड़ों के सच्चे मसीहा थे. सामाजिक न्याय के प्रबल समर्थक थे. पूर्व विधायक डॉ हरखू झा ने पंडित राधानंदन झा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि उनका जीवन सादगी, सेवा और सिद्धांतों का प्रतीक था. इस अवसर पर गणमान्य लोगों ने लखनौर स्थित स्व. पंडित राधानंदन झा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. समारोह में भजानंद झा भगत, सदानंद यादव, अरुण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

