फुलपरास. लौकही पुलिस ने राजकीय मध्य विद्यालय लौकही के कंप्यूटर रूम से चोरी हुए कंप्यूटर के साथ तीन आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपितों की पहचान लौकही थाना क्षेत्र के अटरी निवासी नीरज कुमार 19 वर्ष, विधि विरुद्ध बालक सुमित कुमार 17 वर्ष तथा विधि विरुद्ध बालक अभिषेक कुमार 16 वर्ष के रूप में हुई. लौकही थानाध्यक्ष सनी कुमार मौसम ने कहा कि 5 मोनिटर, 2 सीपीयू, 5 यूपीएस, 4 की बोर्ड, 4 माउस एवं एक प्रिंटर के साथ तीन आरोपित को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने कहा कि चोरी की घटना में शामिल दो अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

