जयनगर . जयनगर प्लस टू उच्च विद्यालय के ऐतिहासिक क्रीड़ा मैदान में बिहार राज्य स्तरीय एसएम मौउनुल हक मेमोरियल सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सोमवार को जमुई और बेगूसराय के टीमों के बीच खेला गया. इसमें बेगूसराय की टीम विजयी रही. मौके पर मुख्य अतिथि 48 वीं बटालियन एसएसबी मुख्यालय जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना से खेलने की अपील की. उन्होंने कहा कि खेल से न केवल मनोरंजन होता है बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है. साथ ही खेल हमें अनुशासित होना सीखाता है. मौके पर गुलाब विष्णु, विक्रांत सिंह ने कहा कि खेल का आयोजन होने से आपसी भाइचारा बढ़ता है. खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल के भावना से खेलकर लोगों को आनंद देते हैं. उन्होंने कहा कि जयनगर में इस तरह का भव्य आयोजन होने से ग्रामीण खिलाड़ी का निखार बढ़ता है. वहीं न्यायधीश रंजित प्रसाद ने कहा कि खेल सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का आयोजन गांव में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने में काफी मदद मिलती हैं. मौके पर मौजूद उप मुख्य पार्षद माला तिवारी ने खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल युवाओं को अनुशासन सिखाता हैं. फुटबॉल में भी युवा वर्ग अपने भविष्य तलाश सकते हैं. अवसर पर जयनगर एसएसबी मुख्यालय 48 वीं बटालियन के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी, सहायक कमांडेंट मनीष देवानंद मोहोद, उप मुख्य पार्षद माला तिवारी, विकास चंद्रा, जयनारायण यादव, नारायण यादव, उद्धव कुंवर, धीरेन्द्र झा, गणेश पासवान, योगेश्वर चौधरी, अनिरुद्ध ठाकुर, हनुमान प्रसाद मोर, शिवजी पासवान, शिवशंकर ठाकुर, गोपाल सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

