मधुबनी. डीएम आनंद शर्मा ने जिले मुख्यालय में बेतरतीब ढंग से चलने वाले ऑटो, इ – रिक्शा के परिचालन को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया है. इसी आलोक में मंगलवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में नगर आयुक्त उमेश कुमार भारती, जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू, सदर एसडीओ चंदन कुमार झा व ऑटो एवं इ – रिक्शा संघ के अध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में सदर एसडीओ चंदन कुमार झा ने कहा कि शहर में ऑटो और इ – रिक्शा की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. लगभग 1000 ऑटो एवं 1300 ई रिक्शा का परिचालन किया जा रहा है. इन वाहनों के बेतरतीब ढंग से चलने के कारण शहर में जाम की समस्या लगातार बढ़ रही है. जाम की समस्या को कम करने के लिए शहर में ऑटो एवं ई रिक्शा के परिचालन के लिए मुख्यतः 8 रूट निर्धारित किए गए हैं. इन 8 रूट में कलर कोडिंग के साथ इन वाहनों का परिचालन कराने का निर्णय लिया गया है. दोनों संघ के अध्यक्षों के साथ वार्ता हुई है. वाहन संघ के अध्यक्षों को कहा गया है कि वाहन के संचालन का रूट, गाड़ी नंब, गाड़ी का प्रकार, वाहन मालिक का नाम एवं मोबाइल नंबर, ड्राइवर का नाम एवं मोबाइल नंबर की सूची नगर आयुक्त एवं सदर अनुमंडल कार्यालय में जमा करना होगा. शहर में निर्धारित 8 रूट में स्टेशन बस स्टैंड भगवतीपुर रोड, स्टेशन बस स्टैंड राज नगर बाहुबरही रोड, स्टेशन बस स्टैंड रहिका, अरेर, बेनीपट्टी रोड, स्टेशन बस स्टैंड पंडौल, सकरी रोड, स्टेशन बस स्टैंड चभच्चा मोड़, लहेरियागंज रोड, कोर्ट रोड जिला परिवहन कार्यालय रोड, रैयाम रोड, स्टेशन बस स्टैंड, कोयलख काको रोड, स्टेशन, बस स्टैंड कोतवाली चौक शाहपुर सरसोपाही रोड पर कलर कोडिंग के साथ टेंपो व इ – रिक्शा का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने कहा कि वाहन चालक संघ से वार्ता के बाद ई-रिक्शा एवं ऑटो का रूट निर्धारित किया गया है. रूट वाइज कलर कोडिंग होने के बाद इसका उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जाएगा. बैठक में उप नगर आयुक्त जफर इकबाल, मेयर के प्रतिनिधि प्रशांत कुमार, वार्ड पार्षद मनीष कुमार, सिटी मैनेजर विनय प्रकाश, रितु कुमारी, टाउन प्लानर अदनान अहमद, ऑटो संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार, ई- रिक्शा संघ के अध्यक्ष ए रहमान एवं स्वच्छता निरीक्षक अमिताभ गुंजन भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

