बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के नया प्राथमिक विद्यालय सोहास परिसर में इको क्लब के छात्र-छात्राओं ने इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के तहत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया. अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाध्यापक सुनीता कुमारी ने की. यह कार्यक्रम स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग मंत्रालय व पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. इसके तहत विद्यालय के इको क्लब के अमृता कुमारी, पार्वती कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, अजय कुमार, आनंद कुमार, कोमल कुमारी, सपना कुमारी, प्रीति कुमारी सहित कई बच्चों द्वारा अपने-अपने मां के नाम पर एक पेड़ लगाया. पेड़ लगाने वाले बच्चों को विभाग द्वारा इस कार्यक्रम में भागीदारी को लेकर प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराए गए. इस दौरान बच्चों ने अपने-अपने मां के नाम पर एक-एक पेड़ लगाकर लगाने के बाद प्रमाण पत्र पाकर काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे. मौके पर विद्यालय प्रधान सुनीता कुमारी, सहायक शिक्षक लीलाधर सिंह, नवीन कुमार, टोला सेवक संजिरा खातून सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है