बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के नूरचक बाजार स्थित सामुदायिक भवन परिसर में जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों एवं समाजसेवियों की मौजूदगी में पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रहे दिवंगत अहमर हसन दुलारे की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस दौरान पैक्स अध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव ने श्रद्घासुमन अर्पित किया. कहा कि बिस्फी क्षेत्र में अहमर हसन दुलारे जैसे चुनिंदा लोग ही हुए जिन्होंने आजीवन सामाजिक न्याय धर्मनिरपेक्षता के पक्षधर रहकर सदैव सामाजिक समरसता कायम रखने में अपनी अहम भूमिका निभाते रहें. राज्यसभा सांसद डॉ फैयाज अहमद, स्थानीय विधायक आसिफ अहमद, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शीतलांबर झा, अधिवक्ता संजय कुमार मिश्रा, समाजसेवी मो कमरे आलम, सुशील कुमार यादव, अरुण कुमार यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, राजेश कुमार मिश्रा, जितेंद्र उर्फ मुन्ना यादव, मो गालिब, प्रकाश झा एवं डॉ नोमान ने भी याद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

