Madhubani :जयनगर: श्रावणी मेले के दौरान विधि व्यवस्था संधारण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मेला आयोजन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार ने शांति समिति के सभी सदस्यों का स्वागत किया. कहा कि इस वर्ष श्रावण मास का शुभारंभ 11 जुलाई 2025 से होगा. श्रावणी पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा. इस वर्ष श्रावण मास में चार सोमवारी पर्व मनाये जाएंगे. प्रथम सोमवारी 14 जुलाई, द्वितीय सोमवारी 21 जुलाई तृतीय सोमवारी 28 जुलाई एवं चतुर्थ एवं अंतिम सोमवारी 4 अगस्त को मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि श्रावणी पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाने की सूचना है. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि श्रावण मास जयनगर कमला नदी के पावन तट पर स्थित पर्ण कुटी मंदिर में धार्मिक आस्था परंपरा एवं सांस्कृतिक महत्व से जुड़ा पर्व है. जिसमें विशेष कर सोमवारी को जयनगर शिलानाथ मंदिर समेत विभिन्न शिवालियों यथा बाबा कपिलेश्वर महादेव आदि महत्वपूर्ण मंदिरों में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं आपसी सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मेले का आयोजन को लेकर सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में तेज तर्रार दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राघव दयाल ने कहा है कि सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी.बैठक ने एसडीएम दीपक कुमार, डीएसपी राघव दयाल, थानाध्यक्ष जयनगर अमित कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी, अंचलाधिकारी कुमार राजीव रंजन, शिलानाथ मंदिर के पंडित बैजू झा, कमला पूर्वी पश्चिम सहित कई अधिकारी एवं शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

