7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : एक दर्जन पंसस ने प्रमुख के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव

प्रखंड के दर्जनभर पंचायत समिति सदस्यों ने एक बार फिर से प्रमुख गोपाल दास के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया है.

Madhubani News : हरलाखी. प्रखंड के दर्जनभर पंचायत समिति सदस्यों ने एक बार फिर से प्रमुख गोपाल दास के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया है. पंसस उषा देवी, राजेश कुमार पांडेय उर्फ बालाजी, भूपेंद्र लाल कर्ण, राम इकवाल पासवान, यमुना प्रसाद शुक्ल, मीना देवी, मो. मुस्ताक, नवीन देवी, फरत खातून सहित अन्य सदस्यों ने प्रमुख के विरुद्ध कई आरोप लगाए है. पंसस ने संयुक्त रूप से प्रमुख, बीडीओ, एसडीओ व जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि हम सभी निर्वाचित सदस्य आपके कर्तव्यहीनता एवं निरंतर पद के दुरुपयोग किये जाने से क्षुब्ध हैं. आप प्रमुख पद प्राप्त करते ही हमेशा प्रखंड पंचायती राज अधिनियम में वर्णित प्रावधानों का उल्लंघन एवं सदस्यों के प्रति घोर भेदभाव करते आ रहे हैं. आपके द्वारा अपने पंचायत समिति क्षेत्र में ही 70 फीसदी से अधिक योजना लिया गया है. अन्य सदस्यों के द्वारा हमेशा आपका ध्यान आकृष्ट कराया जाता रहा. पंचायत समिति की बैठक में ही योजना का बंटवारा हो. लेकिन आपके द्वारा नहीं करवाया गया. उसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी को भी आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया था. योजना का बंटवारा समान रूप से किया जाए. लेकिन उसके बाद भी योजना का बंटबारा नहीं हो सका. ध्यान आकृष्ट कराया गया कि निर्धारित समय अवधि में बैठक करायी जाए. लेकिन आप इसे हमेशा नजरंदाज कर मात्र सात ही बैठक आयोजित कर पाए. जबकि पंचायती राज अधिनियम की धारा 46 (1) के अनुसार अब तक कुल २4 बैठक आयोजित होनी चाहिए थी. जिस कारण हम निम्नांकित सदस्य आपके विरुद्ध पंचायती राज अधिनियम की धारा 44(3) के तहत विश्वास की कमी का प्रस्ताव दाखिल करने को बाध्य हो रहे हैं. बीडीओ रवि शंकर पटेल ने कहा कि कुल 12 सदस्यों ने संयुक्त रूप से अविश्वास प्रस्ताव लाया है. इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी से मार्गदर्शन मांगा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel