बेनीपट्टी : थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के आरपीएफ जवान राघव झा व दिगंबर झा के करीब आधे दर्जन कमरों के ताला को काट कर चोरों ने करीब 10 लाख मूल्य के सामान की चोरी कर ली है. गृहस्वामी से मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने इस दौरान घर से कंबल, साड़ी, 15 हजार नकद, कीमती कपड़ा, जेवरात की चोरी की है. फिलहाल गृहस्वामी के नहीं होने के कारण चोरी में हुए क्षति का सही आकलन नहीं हो पाया है. चोरी की जानकारी लोगों को तब हुई जब सुबह लोगों ने घर के ताले को टूटा देखा. तत्काल ही स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी गृहस्वामी को दिया. गृहस्वामी ने दूरभाष पर बताया कि
दोनों घरों में चोरी की घटना में करीब 10 लाख मूल्य के सामानों की चोरी की गयी है. बताया जा रहा है कि दिगंबर झा के घर से उनके परिजन बुधवार को ही एक अन्य परिजन के बीमार होने पर देखने के लिए घर से बाहर गये हुए थे. जिससे चोरों को चोरी करने में काफी आसानी हुई. चोरों ने दोनों पीड़ितों के सभी घरों के ताला को काटकर घर में प्रवेश कर गोदरेज, लकड़ी के आलमारी, दीवान पलंग सहित अन्य जगहों पर से चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उधर चोरी की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरे राम साह, सअनि अरुण कुमार दल-बल के साथ स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरु कर दी है. एसएचओ ने बताया कि गृहस्वामी के नहीं होने से चोरी के मामले में हुई क्षति का आकलन नहीं हो पाया है. मामले की जांच की जा रही है.