बेनीपट्टी : थाना क्षेत्र के उच्चैठ में पियक्कड़ के द्वारा एक विक्षिप्त लड़की के साथ दुष्कर्म के प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है़ मिली जानकारी के अनुसार उच्चैठ के मोहन राय उर्फ लोहा सिंह ने शराब के नशे में पास खेल रही एक विक्षिप्त लड़की को पकड़कर जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास करने […]
बेनीपट्टी : थाना क्षेत्र के उच्चैठ में पियक्कड़ के द्वारा एक विक्षिप्त लड़की के साथ दुष्कर्म के प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है़ मिली जानकारी के अनुसार उच्चैठ के मोहन राय उर्फ लोहा सिंह ने शराब के नशे में पास खेल रही एक विक्षिप्त लड़की को पकड़कर जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा़ इसी दौरान ग्रामीणों की नजर शराबी पर पड़ी. ग्रामीणों ने शराबी को अपने कब्जे में ले पुलिस को सूचना दी़ सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी
एसएचओ हरेराम साह घटना स्थल पर पहुंच आरोपी को पुलिस हिरासत में ले लिया़
इस बाबत एसएचओ श्री साह ने बताया कि पीडि़ता की मां ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी है़ आरोपी फिलहाल नशे की हालत में है़ पुलिस हिरासत में उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है़ जाचोंपरांत आरोपी से कड़ी पूछ ताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजी जायेगी़