35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1175 रुपये में मिलेगा पंखा, एलइडी बल्व की बिक्री निराशाजनक

अब तक मात्र आठ हजार उपभोक्ताओं ने ही खरीदे हैं बल्ब मधुबनी : आने वाली गर्मी के मौसम में अब लोग कम बिजली के खपत में पंखा और कूलर का आनंद ले सकेंगे. इसके लिये उन्हें अधिक रकम भी खर्च करने की जरूरत नहीं होगी. इसके लिये विभाग अब खुद उपभोक्ताओं को एलइडी बल्व की […]

अब तक मात्र आठ हजार उपभोक्ताओं

ने ही खरीदे हैं बल्ब
मधुबनी : आने वाली गर्मी के मौसम में अब लोग कम बिजली के खपत में पंखा और कूलर का आनंद ले सकेंगे. इसके लिये उन्हें अधिक रकम भी खर्च करने की जरूरत नहीं होगी. इसके लिये विभाग अब खुद उपभोक्ताओं को एलइडी बल्व की तरह ही पंखा और कूलर उपलब्ध करायेगा. इस दिशा में पहल शुरू हो गयी है.
1175 में मिलेगा पंखा :बिजली विभाग उपभोक्ताओं को अब 1175 रुपये में पंखा उपलब्ध करायेगा. विभाग के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने बताया है कि यह लाभ केवल उपभोक्ताओं को दिया जायेगा. योजना की शुरुआत में 1175 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक के रेंज का पंखा उपभोक्ताओं को दिया जायेगा. इससे कम ऊर्जा की खपत में ही पंखा चल सकेगा और बिजली का बिल कम लगेगा.
मिलेगा कूलर भी : कार्यपालक अभियंता ने बताया है कि जल्द ही पंखे के साथ साथ उपभोक्ताओं को कूलर भी विभाग मुहैया करायेगी. यदि उपभोक्ता पंखा के खरीद में अधिक रूचि नहीं दिखाते हैं तो वे कूलर भी खरीद सकते हैं. हालांकि विभाग उपभोक्ताओं को किस कंपनी का कूलर और कितने रकम में देगी यह तय नहीं हो सका है.
आठ हजार उपभोक्ता ले चुके हैं बल्व : कम खपत और कम लागत में बिकने वाले बल्व की खपत जिले में खूब हो रही है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आठ हजार उपभोक्ताओं ने करीब 32 हजार एलइडी बल्व का खरीद किया है. इससे विभाग को करीब 25 लाख रुपये के राजस्व मिले हैं. हालांकि उपभोक्ताओं की संख्या के अनुसार से बल्व की बिक्री काफी निराशाजनक माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार मुख्यालय में ही करीब 22 हजार उपभोक्ता हैं. पर इसमें से अब तक मात्र आठ हजार उपभोक्ताओं द्वारा ही विभाग द्वारा दिये जाने वाले बल्व की खरीद की गयी है.
विभाग को भी होगा फायदा : विभागीय अधिकारी का कहना है कि कम ऊर्जा खपत वाले बल्व, पंखा, कूलर लगाने से विभाग को भी फायदा होगा. कहा कि एक तो उपभोक्ताओं के बिजली का कम खपत होगा. इसके साथ ही आये दिन ओवर लोड होने के कारण बार – बार ट्रांसफॉर्मर जलने एवं तार के गिरने से होने वाले खतरे व घाटा से विभाग भी बच सकेगी.
उपयोग करने का आग्रह
विभाग द्वारा दिये जा रहे समानका सभी उपभोक्ता को प्रयोग करना चािहए. िजससे ऊजा की बचत की सके.
संतोष कुमार्, कार्यपालक अभियंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें