जेल का निरीक्षण करतीं न्यायाधीश नीलू अग्रवाल
Advertisement
महिला व पुरुष वार्ड का किया निरीक्षण
जेल का निरीक्षण करतीं न्यायाधीश नीलू अग्रवाल छह प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित मधुबनी : आर के कॉलेज में हो रहे एनुअल स्पोर्ट्स के दूसरे दिन रविवार को लड़कों के बीच 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लौंग जंप, हाई जंप एवं ट्रिपल जंप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जबकि, छात्राओं के बीच बैडमिंटन सिंगल तथा […]
छह प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित
मधुबनी : आर के कॉलेज में हो रहे एनुअल स्पोर्ट्स के दूसरे दिन रविवार को लड़कों के बीच 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लौंग जंप, हाई जंप एवं ट्रिपल जंप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जबकि, छात्राओं के बीच बैडमिंटन सिंगल तथा कैरम खेल की प्रतियोगिता हुई.
घोषित परिणामों में इन्होंने मारी बाजी. एनुअल स्पोर्ट्स 2017 के निर्णायक मंडल द्वारा दोनों दिन के खेल मिलाकर अब तक छह प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किये गये हैं. जिसमें शॉर्टपुट थ्रो में पुरूषोत्तम कुमार प्रथम, अमित कुमार साफी द्वितीय, विरेंद्र कुमार यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया.
जबकि, डिस्कस थ्रो में अमित कुमार साफी प्रथम, पुरूषोत्तम कुमार द्वितीय एवं प्रशांत कुमार तृतीय स्थान पाने में सफल रहे. इसी तरह जेवलिन थ्रो में सूरज कुमार फर्स्ट, दीपक कुमार सेकेंड एवं शिव कुमार थर्ड स्थान पर रहे. लौंग जंप में केशव कुमार झा प्रथम, रंधीर कुमार मिश्र द्वितीय एवं मो. हामिद तृतीय स्थान हासिल किये. हाई जंप में अरविंद कुमार पासवान पहले, मो. हामिद दूसरे एवं रामप्रीत पासवान तीसरे स्थान पर रहे. जबकि, ट्रिपल जंप में रंधीर कुमार मिश्र प्रथम, प्रशांत कुमार द्वितीय एवं मो. हामिद तृतीय स्थान हासिल किये.
ये रहे निर्णायक मंडल में.पांच दिवसीय आरके कॉलेज एनुअल स्पोर्ट्स 2017 के निर्णायक मंडल में डा. पीएन झा, प्रो. कुंवर जी राउत, डा. मनोज कुमार चंदन, डा. अशोक कुमार एवं डा. अनुपम प्रसाद गुप्ता, डा. जयंती कांत झा शामिल हैं. एनुअल स्पोर्ट्स के दौरान क्रीड़ा प्रभारी डा. प्रकाश नायक, प्रो. कुंवर जी राउत, महेंद्र नाथ महान सहित भारी संख्या में कॉलेज के छात्र- छात्रा एवं प्रतिभागी शामिल थे. क्रीड़ा प्रभारी श्री नायक ने बताया कि 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर एवं 800 मीटर दौड़ तथा टेबल टेनिस, चेस, कैरम और बैडमिंटन का परिणाम निर्णायक मंडल द्वारा चयनित कर सुरक्षित रखा गया है. जिसकी घोषणा बाद में की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement