Advertisement
दूध पीओ, शराब छोड़ो
खजौली : मद्य निषेध अभियान के तहत 21 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला निर्माण की सफलता को लेकर गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन भकुआ पंचायत भवन के परिसर में किया गया. पंचायत की मुखिया विनिता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा, जिप सदस्य प्रमोद कुमार सिंह, पूर्व जिप […]
खजौली : मद्य निषेध अभियान के तहत 21 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला निर्माण की सफलता को लेकर गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन भकुआ पंचायत भवन के परिसर में किया गया.
पंचायत की मुखिया विनिता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा, जिप सदस्य प्रमोद कुमार सिंह, पूर्व जिप सदस्य वीरेंद्र प्रसाद यादव, मुखिया विनिता कुमारी, अबला नारी सेवा आश्रम के प्रखंड अध्यक्ष पूनम भारती,पंसस नूतन कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान सैकड़ों लोगो ने दूध पीकर शराब को जीवन में कभी भी सेवन नहीं करने का संकल्प लिया. प्रमुख कुमारी उषा ने कहा कि शराब बंदी के समर्थन में बनने वाली मानव शृंखला को सफल बनाना हर एक लोगो का नैतिक रूप से यह राज्य की स्वाभिमान की बात है.
जिप सदस्य प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि सर्वप्रथम शराब बंदी से समस्त बिहार में व्यापक सकारात्मक परिणाम दिख रहा है. अब गरीब-गुरबे,मेहनतकश लोगो की गाढ़ी कमाई का सदुपयोग हो रहा है. सभी जगह कलह कम हुए है, सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयी है. वही पूर्व जिप सदस्य वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा की इस शराब बंदी से आहिस्ते-आहिस्ते बिना किसी शोर-शराबे के घर परिवार और समाज के आर्थिक एवं सामाजिक जीवन में बदलाव आये है. मुखिया विनिता कुमारी ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत मानव शृंखला अभियान चलकर समस्त देशों में हलचल पैदा कर दिया है. उन्होंने अपने पंचायत के सभी आम जनता एवं सभी मिडिल,हाई स्कूल के शिक्षक व छात्र,छात्राओं से अपील की है की 21 जनवरी के मानव शृंखला अभियान में शामिल होने की बात बतायी. अबला सेवा आश्रम के जिला अध्यक्ष पूनम भारती ने कहा की शराब पीना बुरी आदत है इसे पीने से समस्त परिवार की संस्कार नष्ट हो जाता है
इससे समाज में बुरा असर पड़ता है. जीविका दीदी ने गीत गाकर शराब नहीं पीने का उपदेश दिया. कार्यक्रम के मंच संचालन सेवानिवृत शिक्षक करी राम दास एव अध्यक्षता वर्तमान मुखिया विनिता कुमारी द्वारा किया गया. इस मौके पर पंचायत के सरपंच मुन्नी देवी,शिक्षक सतीश कुमार सिंह ,के डी सिंह, जीवछ सिंह, संजय कुमार ठाकुर,समाजसेवी रामाशीष रमन,अमरराण,संत कारीराम दास, प्रेरक मुनिदेव सिंह, शिक्षक रामाशीष राम, राशेंद्र सहनी,मुखिया कविता कुमारी,पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार यादव शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement