जब्त शराब के साथ डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश
Advertisement
280 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार
जब्त शराब के साथ डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश रहिका : थाना क्षेत्र के सप्ता नहर के समीप से रहिका पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्कूटी से जा रहे वीरू कुमार महतो को 280 नेपाली शराब की बोतल यानी की कुल 84 लीटर शराब की बोतल के साथ बरामद किया है. डीएसपी कुमार […]
रहिका : थाना क्षेत्र के सप्ता नहर के समीप से रहिका पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्कूटी से जा रहे वीरू कुमार महतो को 280 नेपाली शराब की बोतल यानी की कुल 84 लीटर शराब की बोतल के साथ बरामद किया है. डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश ने बताया कि थानायक्ष प्रेम कुमार भारती को गुप्त सूचना मिली की सप्ता होते हुए मधुबनी पहुंचने वाला है,
तत्परता दिखाते हुए एएसआई श्रीकांत शर्मा ,अवर निरीक्षक सुरेश प्रसाद के अलावे थाना के पुलिस की सहयोग से यह सफलता मिली. बैग झोला और डिक्की में शराब की बोतल रखा गया था. मौके पर वीरू कुमार महतो स्कूटी के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जबकि मुख्य अभियुक्त राकेश सहनी भागने में सफल रहा था, जिसे हरलाखी थाना के सहयोग से उमगांव से रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.
84 लीटर नेपाली शराब जब्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement