10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ, सीओ पर लगा स्मारक नष्ट करने का आरोप

मधुबनी : कलुआही प्रखंड के हरिपुर डीहटोल ग्राम वासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर स्थानीय बीडीओ एवं सीओ पर मुख्यालय स्थित शहीद स्वतंत्रता सेनानी शिव तथा नारायण भगत के क्षतिग्रस्त स्मारक को जेसीबी से ध्वस्त करने का आरोप लगाया है. पीएम के नाम प्रेषित पत्र में ग्रामीणों का कहना है कि देश की […]

मधुबनी : कलुआही प्रखंड के हरिपुर डीहटोल ग्राम वासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर स्थानीय बीडीओ एवं सीओ पर मुख्यालय स्थित शहीद स्वतंत्रता सेनानी शिव तथा नारायण भगत के क्षतिग्रस्त स्मारक को जेसीबी से ध्वस्त करने का आरोप लगाया है. पीएम के नाम प्रेषित पत्र में ग्रामीणों का कहना है कि देश की आजादी के लिए शहादत देने वाले दोनों सपूतों का स्मारक एवं उनके नाम का क्लब उचित देखभाल नहीं होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके जीर्णोद्धार के लिए प्रखंडवासियों ने कई बार स्थानीय प्रशासन से गुहार लगायी थी.

लेकिन, आनन फानन में बीडीओ अरुण कुमार निराला एवं सीओ दीनानाथ कुमार ने इस स्मारक को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय निर्माण के लिए जेसीबी से ध्वस्त करवा दिया. जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष है. जबकि उक्त स्मारक स्थल व शहीद शिव नारायण क्लब की भूमि शहीद शिव एवं नारायण के नाम से निबंधित है. ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ देश भर में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. स्वतंत्रता सेनानियों व उनके उत्तराधिकारियों को तिरंगा यात्रियों द्वारा सम्मानित किया जा रहा है. वहीं कलुआही में स्थानीय अधिकारी आजादी के सपूतों का स्मृति चिह्न ध्वस्त कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने जल्द उक्त स्मारक व क्लब को नये सिरे से अक्षुण्ण रखने के लिए पुननिर्माण व दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारी महादेव झा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आवेदन की प्रति केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री (बिहार सरकार), मुख्य सचिव, गृह सचिव(बिहार), डीएम एवं एसपी मधुबनी को भी भेजी है.
यात्रा के दौरान नहीं मिला स्मारक
क्षेत्रीय सांसद हुक्मदेव नारायण यादव ने बताया कि मैं तिरंगा यात्रा के दौरान स्वतंत्रता सेनानी की धर्मपत्नी व उत्तराधिकारियों को कलुआही जाकर सम्मानित किया. लेकिन, जिस स्मारक से यात्रा की शुरुआत करने गया था वो नहीं मिला. अधिकारी क्या कर रहे हैं मुझे नहीं मालूम. मैं अपने कर्तव्य का निर्वहन किया.
मामला कलुआही प्रखंड
पीएम को लिखा ग्रामीणों ने पत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें