अंधराठाढी (मधुबनी) : रुद्रपुर थाना क्षेत्र के बरसाम मोमिन टोला में शनिवार को दीवार गिरने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गयी. दोनों की पहचान मो रहमान के एक साल के पुत्र मो करीम व तीन साल के रहीम के रूप में हुई है. वहीं घायल मां को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व जनप्रतिनिधियों ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया.
जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह मो रहमान की पत्नी रसीदुल खातून अपने छोटे पुत्र मो. करीम को गोद में लेकर दूध पिला रही थी. जबकि तीन साल का
रुद्रपुर में मिट्टी
बड़ा बेटा मो रहीम बगल में खेल रहा था. इसी दौरान अचानक तीनों के ऊपर मिट्टी की दीवार गिर गयी. इसके नीचे तीनों मां व बेटे दब गये. दीवार गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़े. लोगों ने मलबा हटाना शुरू किया. जब तक मलबा हटाकर तीनों को निकालते, दोनों बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. वहीं रसीदुल खातून बेहोश हो गयी थी. उसे लोगों ने तत्काल स्थानीय रेफरल अस्पताल में भरती कराया. बाद में होश आने पर उसे बच्चों की मौत की जानकारी दी गयी. जानकारी होते ही रसीदुल चीत्कार कर उठी. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष शुभंकर झा, प्रखंड प्रमुख शुभेश्वर यादव, तीनों जिला पार्षद संजय यादव, आशा देवी, शुभंकर झा, मुखिया अरविंद चौधरी, अंचल अधिकारी रवींद्र मिश्र, थानाध्यक्ष प्रदीप गौड़ समेत कई जनप्रतिनिधियों ने शोकाकुल परिवार से मिलकर ढांढ़स बंधाया.
रुद्रपुर थाना क्षेत्र के बरसाम मोमिन टोले की घटना
मां की हालत गंभीर, अस्पताल
में कराया गया भरती