मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के प्रारंभिक विद्यालय के 222 एचएम के वेतन पर रोक के लिए डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान रामाश्रय प्रसाद सिंह ने बीइओ को लिखा है. वित्तीय वर्ष 2015-16 में एसएसए से उक्त प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों को वर्ग एक से चार एवं छह से आठ के लिए राशि दी गयी थी. जिसमें 222 स्कूलों के एचएम ने वित्तीय वर्ष बीतने के तीन महीने बाद भी अब तक न तो उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित किया है.
और ना वितरण के बाद शेष राशि विभाग को वापस किया है. बार-बार स्मारित कराने के बाद भी इन स्कूलों के एचएम द्वारा उपयोगिता प्रमाण-पत्र नहीं समर्पित कराने से विभाग में एसी,डीसी बिल का समायोजन नहीं हो पा रहा है. जिससे विभाग को अब संशय होने लगा है. कि इन स्कूलों द्वारा संबंधित बच्चों के बीच पोशाक मद की राशि वितरण भी की गयी है. या बंदरबांट कर इतनी भारी भरकम राशि की हजम कर ली गई है.
एचएम के टालू रवैये को देखते हुए विभाग अब सख्त हो गयी है. इस प्रखंड के 222 स्कूलों में लंबित 77 लाख 23 हजार दो सौ रुपये के उपयोगिता नहीं समर्पित होने से जहां राशि का समायोजन नहीं हो पा रहा है. वहीं विभाग को इस मद में अगले आवंटन पर ग्रहण लग गया है. डीपीओ एसएसए श्री प्रसाद ने एचएम की लापरवाही को गंभीरता पूर्वक लेते हुए बीइओ को पत्र प्राथित के साथ ही एचएम के वेतन पर उपयोगिता प्रमाण-पत्र समर्पित होने तक रोक लगाने का निर्देश दिया है. इस आशय की सूचना डीपीओ ने सभी उच्चाधिकारी सहित संबंधित डीडीओ को भी दिया है.