10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह की बच्ची को प्रसव कक्ष में छोड़ महिला फरार

मधुबनी : मंगलवार को एक महिला ने अपने एक माह की बच्ची को सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में छोड़कर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. सीएस डाॅ नरेंद्र भूषण ने इसकी सूचना नगर थाना व चाइल्ड वेलफेयर कमिटी को दे दी. लावारिस बच्ची को डाॅ गार्गी सिंहा के मार्गदर्शन में प्रसव कक्ष […]

मधुबनी : मंगलवार को एक महिला ने अपने एक माह की बच्ची को सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में छोड़कर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. सीएस डाॅ नरेंद्र भूषण ने इसकी सूचना नगर थाना व चाइल्ड वेलफेयर कमिटी को दे दी. लावारिस बच्ची को डाॅ गार्गी सिंहा के मार्गदर्शन में प्रसव कक्ष में कार्यरत ममता की संरक्षण में रखा गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार को एक 21-22 वर्षीय युवती गोद में एक बच्ची को लेकर सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में आयी. प्रसव कक्ष के एक बेड पर लगभग 10-15 मिनट तक बच्चे को लेकर सोयी. तत्पश्चात अगल-बगल की महिलाओं से यह कहकर गयी की बाथरूम जा रही हूं.
वहां से निकल गयी. कुछ देर पश्चात बच्ची जब रोने लगी तो वहां कार्यरत ममता ने बच्ची को उठाया, पर घंटों बाद भी उक्त महिला नहीं आयी तब जाकर मामले का खुलासा हो पाया. ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक डाॅ गार्गी सिंहा बताती है, कि बच्ची लगभग एक माह की है, जो दोनों पैरों से दिव्यांग है. जिसकी देखभाल प्रसव कक्ष में कार्यरत ममता के द्वारा की जा रही है. बच्ची को अस्पताल प्रबंधन की ओर से तौलिया कपड़ा व अन्य आवश्यक समान की आपूर्ति की जा रही है.
दोनों पैर से िदव्यांग है बच्ची
ममता कर रही है बच्ची की देखभाल
कार्यपालक अभियंता समेत तीन पर प्राथमिकी
मधुबनी : न्यायिक अधिकारी के आवास में घटिया सामग्री लगाने का आरोप भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता इकबाल पंजियार, उनके सहायक व ठेकेदार पर लगा है. इसको लेकर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-द्वितीय शैलेंद्र कुमार ने तीनों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में न्यायिक दंडाधिकारी ने कहा कि वे न्यायालय परिसर स्थित आवास संख्या ए/4 में रहते हैं, जिसमें नया कमरा बना है, जिसमें घटिया सामग्री लगायी गयी है. बारिश के मौसम में कमरे की छत से लगातार पानी गिरता रहता है. इस वजह से कमरे में रखा कीमती सामान खराब हो गया. इससे हजारों रु पये की क्षति हुई है. कमरा कार्यपालक अभियंता के निर्देशन में बना है. इसकी मरम्मत एवं अन्य काम के लिए उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण को कई बार लिखित व मौखिक रूप से सूचना दी, लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. प्राथमिकी में न्यायिक दंडाधिकारी ने लिखा है कि कमरे में जो टाइल्स लगायी गयी है.
वह भी घटिया स्तर की है. इसके लिए कार्यपालक अभियंता, उनके सहायक व ठेकेदार ने मिलकर उच्च गुणवत्ता के सामान के पैसे की निकासी सरकारी विभाग से की है. जबकि निम्न गुणवत्ता वाले घटिया किस्म का सामान लगाया गया है. यह सरकारी राशि के गबन के मामले को उजागर करता है.
एक ही कार्य के लिए कार्यपालक अभियंता की ओर से कई बार रुपयों की निकासी की गयी है, जो उनके भ्रष्ट आचरण की ओर इशारा करता है. प्राथमिकी में लिखा गया है कि कार्यपालक अभियंता ने सरकार के लाखों रुपये का दुरुपयोग व गबन किया है. इनके ऊपर इसका आरोप बनता है. वहीं, नगर थाना थानाध्यक्ष सह निरीक्षक युगेश चंद्र ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
भवन निर्माण के कार्यपालक अिभयंता के सहायक व ठेकेदार भी आरोिपत
न्यायिक दंडाधिकारी-द्वितीय ने दर्ज करायी प्राथमिकी
न्यायिक अधिकारी के आवास में बनाया गया था कमरा
घटिया निर्माण का आरोप, बारिश में टपकता है पानी
पानी टपकने की वजह से खराब हुआ कीमती सामान
लाखों रुपये के दुरुपयोग व गबन का आरोप लगाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें