मधेपुर : भेजा थाना क्षेत्र के महपतिया गांव में मंगलवार की देर शाम हुई गोलीबारी के मामले में गुरुवार को थाने में एक पक्ष के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Advertisement
गोलीबारी मामले में प्राथमिकी
मधेपुर : भेजा थाना क्षेत्र के महपतिया गांव में मंगलवार की देर शाम हुई गोलीबारी के मामले में गुरुवार को थाने में एक पक्ष के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह प्राथमिकी महपतिया गांव निवासी मो. ओबैस ने दर्ज करायी है. जिसमें गांव के अब्दुल वाहिद सहित पांच लांगों को नामजद किया है.दर्ज एफ […]
यह प्राथमिकी महपतिया गांव निवासी मो. ओबैस ने दर्ज करायी है. जिसमें गांव के अब्दुल वाहिद सहित पांच लांगों को नामजद किया है.दर्ज एफ आई आर में कहा है कि उनकी बहन फरहत यासमीन 2016 के पंचायत चुनाव में मुखिया पद से चुनाव लडी.तथा चुनाव जीतकर महपतिया पंचायत का मुखिया बनी. गांव के ही अब्दुल वाहिद की पत्नी शहीदा प्रवीण भी इसी पंचायत से मुखिया पद के लिये चुनाव लडी थी.पर वह चुनाव हार गई.जिसका आक्रोश इन लोगों में था. एफआइ आर में उन्होंने कहा है कि मंगलवार की देर शाम जब मै अपने ससुराल जा रहा था.
पहले से अपने घर के सामने घात लगाये उक्त लोगों ने देशी कटृा,चाकू,लाठी से मुझ पर हमला कर दिया.इसी दौरान हवाई फायरिंग भी की गयी. जान बचाने के लिए हल्ला करने पर राहगीर के आने पर लोग भाग गये.थानाध्यक्ष रंग बहादूर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement