14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलश स्थापना को ले निकली भव्य शोभा यात्रा

कलश स्थापना को ले निकली भव्य शोभा यात्रा फोटो: 2परिचय: कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु पंडौल. प्रखंड परिसर स्थित नवदुर्गा पंचायतन मंदिर, बेलाही दुर्गा स्थान, नाहर भगवतीपुर, संकोर्थु फुटानी चैक, भवानीपुर, बरगोरिया, ककना व सकरी चीनी मिल परिसर स्थित दुर्गा स्थान में चैत्र नवरात्रा के अवसर पर कलश स्थापना कर माता दुर्गा की पूजा अर्चना […]

कलश स्थापना को ले निकली भव्य शोभा यात्रा फोटो: 2परिचय: कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु पंडौल. प्रखंड परिसर स्थित नवदुर्गा पंचायतन मंदिर, बेलाही दुर्गा स्थान, नाहर भगवतीपुर, संकोर्थु फुटानी चैक, भवानीपुर, बरगोरिया, ककना व सकरी चीनी मिल परिसर स्थित दुर्गा स्थान में चैत्र नवरात्रा के अवसर पर कलश स्थापना कर माता दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू कर दी गई है. शुक्रवार को कलश स्थापना के मौके पर बथने दुर्गा स्थान में नौ दिवसीय नवाह संकीर्तन का आयोजन श्री श्री 108 नवयुवक नवाह संकीर्तन समिति की ओर से किया गया है. इस मौके पर 151 कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. सैकड़ों श्रद्धालु भक्त माता के जयकारे व वेद मंत्रोच्चारण करते हुए कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे. यह कलश यात्रा दुर्गा स्थान से चलकर यादव टोल, दैता होते हुए नवहथ पुल पहुंची, जहां सभी कलशों में नदी का जल भरा गया. तत्पश्चात जटेश्वर स्थान व बथने गांव का भ्रमण करते हुए यह यात्रा पुन: पूजा स्थल पर पहुंची. बथने दुर्गा स्थान में सभी कलशों को स्थापित कर नवाह संकीर्तन प्रारंभ की गई. नवाह संकीर्तन की धुन काली दुर्गे राधे श्याम गौड़ी शंकर सिताराम से आसपास के समस्त क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि नवाह संकीर्तन का समापन नवमी को होगा. डीके सर, सुमित झा, बौआ झा, अशाोक कुमार व नीतीश ठाकुर सहित समस्त ग्रामीणों ने कलश यात्रा को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. वहीं भवानीपुर में विगत तीन वर्षों से आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्रा पूजा इस बार भी बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. यहां माता के भव्य प्रतिमा का दर्षन करने भारी संख्या में दूर दराज के श्रद्धालु भक्त आते हैं. कलश स्थापना के मौके पर भवानीपुर एवं आस पास के गांव के 251 कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. यह कलश यात्रा भवानीपुर गांव से चलकर ब्रहमोतरा, पंडौल बाजार व डीहटोल का भ्रमण करते हुए यमशम चातुश्चानन पोखर पहुंच सभी कलशों में जल भर कर पुन: यमशम एवं बाबा उग्रनाथ स्थान होते हुए पूजा स्थल पर पहुंची. जहां सभी कलशों को स्थापित कर माता दुर्गा की पूजा प्रारंभ की गई. चैत्र नवरात्रा पूजा के शुरू होने से समस्त प्रखंड क्षेत्र में भक्ति भाव का माहौल व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें