450 लीटर स्प्रीट भी बरामद
Advertisement
500 लीटर शराब व उपकरण बरामद
450 लीटर स्प्रीट भी बरामद साहरघाट थाना क्षेत्र के उतरा गांव में की गई छापेमारी साहरघाट : साहरघाट थाना क्षेत्र के उतरा गांव से उत्पाद विभाग व साहरघाट थाना के संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में 500 लीटर शराब बरामद किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उतरा निवासी विश्वनाथ भगत के घर पर गुरुवार […]
साहरघाट थाना क्षेत्र के उतरा गांव में की गई छापेमारी
साहरघाट : साहरघाट थाना क्षेत्र के उतरा गांव से उत्पाद विभाग व साहरघाट थाना के संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में 500 लीटर शराब बरामद किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उतरा निवासी विश्वनाथ भगत के घर पर गुरुवार की देर शाम छापेमारी की गयी. जहां से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. इस दौरान कारोबारी के 17 वर्षीय नाबालिग पुत्र को पकड़ा गया. वहीं साहरघाट थानाध्यक्ष मो. जमिल अख्तर ने बताया कि कारोबारी शराब को जमीन के अंदर गाड़ कर रखा था. जिसे उत्पाद विभाग पदाधिकारी व थाना पुलिस कर्मियों के द्वारा बरामद कर लिया गया है.
जब्त सामान में 450 लीटर स्प्रीट, 7 कार्टून विदेशी शराब व शराब बनाने का उपकरण समेत कुल 500 लीटर शराब शामिल है. इतनी भारी मात्रा में शराब की बरामदगी से क्षेत्र में कौतुहल का विषय बना हुआ है. वहीं साहरघाट थानाध्यक्ष मो. जमिल अख्तर ने बताया कि जब्त सामान व धराये कारोबारी के पुत्र को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है. क्षेत्र में शराब विक्रेताओं की खैर नहीं है.
51 बोतल विदेशी शराब के साथ एक धराया
झंझारपुर. शहर में अवैध रूप से बेच रहे विदेशी शराब को पुलिस ने जब्त किया. इस कार्य में संलिप्त करोबारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस शहर के वार्ड नंबर 13 के जय प्रकाश चौधरी के घर पर छापेमारी की. उस घर से 51 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. पुलिस ने मौके पर कारोबारी को भी दबोच लिया.
थानाध्यक्ष सूर्यकांत चौबे ने बताया कि शराब को झंझारपुर शहर में पूर्णत: बंदी की जायेगी. इसके लिए पुलिस लगातार छापेमारी करती रहेगी. डीएसपी मो. फर्गोद्दीन ने बताया कि अनुमंडल में पूर्ण शराब बंदी के लिए पुलिस संकल्प ले चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement