चुनाव चिह्न नहीं मिलने पर हंगामा
Advertisement
विरोध. आक्रोिशत लोगों ने जाम की सड़क
चुनाव चिह्न नहीं मिलने पर हंगामा नामांकन करने वाले उम्मीदवारों ने प्रखंड व जिला मुख्यालय में चुनाव िचह्न के लिए हंगामा किया. उनका कहना था िक शनिवार को िचह्न को लेकर सूचना दी गयी थी. पंडौल : प्रखंड मुख्यालय के सामने जिला व प्रखंड प्रशासन के विरोध में चुनाव चिह्न नहीं दिये जाने को लेकर […]
नामांकन करने वाले उम्मीदवारों ने प्रखंड व जिला मुख्यालय में चुनाव िचह्न के लिए हंगामा किया. उनका कहना था िक शनिवार को िचह्न को लेकर सूचना दी गयी थी.
पंडौल : प्रखंड मुख्यालय के सामने जिला व प्रखंड प्रशासन के विरोध में चुनाव चिह्न नहीं दिये जाने को लेकर प्रदर्शन किया गया . नामांकन करने वाले उम्मीदवारों का कहना था की पंचायत निर्वाचन आयोग की सूचना के अनुसार नाम वापसी के उपरांत 14 मार्च को ही चुनाव चिह्न देना था . प्रखंड मुख्यालय पर नोटिस लगा दी गई कि शनिवार को सभी पद के उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित की जायेगी.
जिसके कारण शनिवार की सुबह से ही उम्मीदवारों का जमावड़ा प्रखंड मुख्यालय पर लगना शुरू हो चुका था . लेकिन जब उन्हें यह जानकारी मिली कि अभी तक जिला से चुनाव चिह्न एप्रूवल हो कर नहीं आया है तो लोगों का आक्रोश बढ़ने लगा. फलस्वरूप लोगों ने बीडीओ व जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए सकरी -मधुबनी मुख्य मार्ग को प्रखंड मुख्यालय के सामने लगभग आधे घंटे के लिए जाम रखा . कुछ लोगों ने बीडीओ कार्यालय के सामने आकर नारेबाजी कर जिला व प्रखंड प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन किया.
मौके पर सकरी थानाध्यक्ष संजय कुमार झा व पंडौल थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह पहुंच कर लोगों को समझा बुझा मामला शांत करवाया. संकोर्थ के शंभू मंडल व बेचन यादव समेत दर्जनों लोगों का कहना है की हम सब पिछले चार दिनों से लगातार अपना चुनाव चिह्न लेने के प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं परन्तु यहां से
हमें आज कल कह कर टाल दिया जाता रहा है. इस संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विभू विवेक ने बताया की प्रखंड से सभी पदों के उम्मीदवारों की सूची जिला मुख्यालय भेजी जा चुकी है वहां से एप्रूवल होकर नहीं आने के कारण चुनाव चिह्न आवंटन में देरी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement