नियोजन के दौरान िशक्षा विभाग के अिधकारियों, जिप अध्यक्ष व डीडीसी का उपस्थित रहना अनिवार्य
Advertisement
कोरम पूरा नहीं होने के कारण नियोजन दो दिन के लिये स्थगित
नियोजन के दौरान िशक्षा विभाग के अिधकारियों, जिप अध्यक्ष व डीडीसी का उपस्थित रहना अनिवार्य इंटर की परीक्षा के कारण शिक्षा विभाग के अिधकारी नहीं थे मौजूद निकाली गयी कलश शोभा यात्रा मधेपुर : प्रखंड के चटनवा गांव स्थित बजरंगवली मंदिर परिसर में नवाह संकीर्तन यज्ञ को लेकर बुधवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली […]
इंटर की परीक्षा के कारण शिक्षा विभाग के अिधकारी नहीं थे मौजूद
निकाली गयी कलश शोभा यात्रा
मधेपुर : प्रखंड के चटनवा गांव स्थित बजरंगवली मंदिर परिसर में नवाह संकीर्तन यज्ञ को लेकर बुधवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इस कलश शोभा यात्रा में 101 कन्याओं सहित सैकड़ो श्रद्धालु शामिल हुए. कलश यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालु मंदिर परिसर से भगता गांव के बलान नदी घाट पर पहुंचे .
जहां कलश यात्रा में शामिल सभी कन्याओं ने पवित्र जलभरी. तत्पश्चात सभी श्रद्धालु चटनमा,नवटोलिया आदि मुख्य पथो पर भ्रमण करते हुये पुन: बजरंगबली मंदिर पहुंचे. जहां विधि विधान पूर्वक कलश स्थापना के साथ नवाह संकीर्त्तन का शुभारंभ हुआ. ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित इस नवाह संकीर्त्तन में जय शंकर प्रसाद,श्रवण कुमार महतो, सियाराम यादव, कारी यादव, अशोक मीतो, रामू महतो,कमल नारायण यादव,देव नारायण मंडल,महेंद्र पासवान,अशोक यादव,सरोज यादव आदि मनोयोग से जुटे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement