14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सरकार किसान विरोधी : सांसद

मधुबनी : भाजपा ने बिहार सरकार पर किसान विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरना को संबोधित करते सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा कि बिहार सरकार किसान विरोधी नीति अपना रही है. यहां के किसानों से धान की खरीद नहीं की जा रही है. […]

मधुबनी : भाजपा ने बिहार सरकार पर किसान विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरना को संबोधित करते सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा कि बिहार सरकार किसान विरोधी नीति अपना रही है. यहां के किसानों से धान की खरीद नहीं की जा रही है. उन्होंने सरकार से धान क्रय जल्द शुरू करवाने, किसानों को डीजल अनुदान एवं फसल क्षति मुआवजा देने की मांग की. .

झंझारपुर के सांसद विरेंद्र चौधरी ने कहा कि पानी के बिना किसान को गेहूं की खेती में परेशानी हो रही है, लेकिन सरकार सो रही है. सरकार को बंद पड़े नलकूप को चालू कराने के दिशा में जल्द ही पहल करनी चाहिए. कहा कि यहां के किसान कभी बाढ़ तो कभी सुखाड़ की समस्या से जूझ रहे हैं. जिलाघ्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने धरना को संबोधित करने हुए कहा जब महागंठबंधन का सरकार बनी है. किसानें के हित की अनदेखी की जार रही हैं. उनहोंने फसल क्षति का मुआवजा ,
डीजल अनुदान एवं बीज एवं खाद्य की किल्लत समेत खराब पड़े बोरिंग का जिक्र करते हुए एक जुट होकर आंदोलन को आगे बढ़ाने का अह्वान किया. विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने कहा कि जब से बेमल सरकार का प्रादुर्भाव हुआ है. कृषि क्षेत्र की अनदेखी की जा रही है. पूर्व विधायक रामदेव महतो ने कहा कि अगर समय रहते बिहार सरकार समर्थित मूल्य पर धान खरीद नहीं की तो भारतीय जनता पार्टी जन आंदोलन करेगी. धरना को राजनगर विधायक रामप्रीत पासवान, भोगेंद्र ठाकुर, सज्जन झा, शंकर झा, देवेंद्र प्रसाद यादव, अमरेश झा, सुनील कुमार मिश्र, मनोज कुमार झा, संजब ठाकुर, रंधीर खन्ना प्रो गीता नाथ झा, अरविंद पूर्वे, संंजय यादव, विश्वजीत कुमार व मनोज चौधरी ने संबोधित किया.
झंझारपुर. अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किसान हित को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. घरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष राकेश मिश्रा कर रहे थे. मांगपत्र की राज्यपाल के नाम से दी गयी, जो स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी जगदीश कुमार को हस्तगत कराया गया.
धरना में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह अनुसूचित जाति के प्रभारी राधा मोहन शर्मा ने कहा कि न्यूनतम मूल्य पर धान की खरीद अविलंब सरकार को करनी चाहिये, लेकिन नीतीश सरकार को समीक्षा बैठक करने से फुर्सत मिले तब न. नीतीश सरकार किसानों के हित में कोई काम करना ही नहीं चाहती है. इसका खामियाजा किसान भुगत रहे हैं. आज तक किसानों को बोनस देने की सरकार बिहार सरकार ने नहीं किया है. धान में नमी का बहाना बनाकर धान की खरीद सरकार नहीं कर रही है. बोनस की 300 की राशि भी सरकार देने में अक्षम है. पिछली वार सरकार द्वारा एनआरआई की योजना बनाया था.
उस पर अभी तक अमल नहीं किया जा सका है. जबकि झारखंड की सरकार 290 रुपए की दर से किसान को बोनस भी देने की घोषण कर चुकी है. नीतीश कुमार चुनाव जीतने के बाद सात योजना को अमली जामा पहनाने की बात कही थी. वो आज तक धरी की धरी रह गयी है. मौके पर जिलाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कहा कि भ्रष्ट व जंगलराज की सरकार से आसा करना ही बेमानी है, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता किसानों के हित के लिए धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को चेता रही है.
अगर नीतीश सरकार हमारी मांग पत्र पर जल्द विचार नहीं किया, तो आगे सड़क, रेल चक्का जाम, भूख हड़ताल आदि से भी परहेज नहीं करेगी. मौके पर राकेश मिश्रा, जीवछ भिंडवार, धनिक लाल महतो, रामसुन्दर यादव, प्रमोद प्रियदर्षी, उपेन्द्र यादव, मदन झा, विजय झा, सत्यनारायण झा, विजय शंकर प्रसाद, ललन जी ठाकुर, चंद्रकांत सिंह, रामअशीष महतो, वैद्यनाथ भंडारी, श्रवण झा, अरुण राउत, महेंद्र महतो, पप्पू साह, अमरेंद्र सह उर्फ लाटसाहेब, बद्रीनाथ मिश्र, लक्ष्मण चौधरी, मुरारी झा, किसुन लाल राउत, भगवान ठाकुर, राधव झा, पवन झा एवं शंकर महतो मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें