मधुबनी : सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में चलने वाले 102 एंबुलेंस चालक शनिवार से सामूहिक अवकाश पर चले गये. इसको लेकर जिले में आकस्मिक रोगियों को बड़े स्वास्थ्य केंद्रों पर जाने वाले मरीजों को कठिनाई का सामना करना पड़ा.
राजीव कुमार ने बताया कि संघ की मुख्य मांगों में हटाये गये रिलिवर को खाली पड़े 102 एंबुलेंस पर रेगुलर कर्मचारी के रूप में समायोजन करने, 25 दिन के अलावा कार्य करने पर प्रतिदिन की न्यूनतम मजदूरी 300 रुपया सभी कर्मचारी को देने सहित अन्य मांगे हैं़