10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्लाम अमन व भाईचारे का मजहब : अमानुल्लाह

मधुबनी : हजरत मोहम्मद साहेब का जन्म दिन जिला मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान लोगों ने जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी भागों में जुलूस निकाला व प्रसाद का वितरण किया. कार्यक्रम को लेकर अनजुमन इत्तेहादे मिल्लत के तत्वावधान में पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लललाहु अलैदे वसल्लम के […]

मधुबनी : हजरत मोहम्मद साहेब का जन्म दिन जिला मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान लोगों ने जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी भागों में जुलूस निकाला व प्रसाद का वितरण किया.

कार्यक्रम को लेकर अनजुमन इत्तेहादे मिल्लत के तत्वावधान में पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लललाहु अलैदे वसल्लम के जन्म दिन पर गुरुवार को सूड़ी हाइस्कूल के मैदान से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया.

जुलूस में शहरी व ग्रामीण इलाके से भारी संख्या में पैगंबर के अनुयायी शरीक हुए. शहर के विभिन्न मुख्य चौराहों से होते हुए जुलूस पुन: सुड़ी स्कूल पहुंच कर आम सभा में बदल गयी. आम सभा में धार्मिक प्रवचनकर्ताओं ने हजरत मोहम्मद के जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके बताये रास्ते पर चलने का आह्वान किया. जुलूस का नेतृत्व कर रहे अनजुमन इत्तेहादे मिल्लत के संरक्षक अमानुल्लाह खां ने मोहम्मद सल्ललाहु अलैहेे वसल्लम का अंतिम संदेश लोगों तक पहुंचाया.
उन्होंने कहा कि हजरत मोहम्मद इंतकाल से एक वर्ष पूर्व एक लाख मुसलमानों के साथ हज करने के लिए मक्का आये. हज के पाक अवसर पर हजरत मोहम्मद ने समस्त मुसलमानों के सामने संदेश दिया. कहा कि मेरी ये बातें तमाम मनुष्य तक
पहुंचा दो.
इसलाम अमन पसंद मजहब है इस्लाम को मानने वाला दहशतगर्द हो ही नहीं सकता. हम सभी मुसलमान आइएसआइएस, बोको हरम, अलकायदा तालीबान, लश्करे तैयबा, इंडियन मोजाहदीन जैसे संगठन की जमकर निंदा करते हैं और नौजवानों से निवेदन करते हैं कि चंद नोटों के खातीर इस्लाम और मुसलमान को बदनाम न करें.
यह अमेरिका और चहुदियों द्वारा मुसलमानों को बदनाम करने की साजिश है. उन्होंने कहा कि इस्लाम शांति, प्रेम, भाइचारा इंसानियत व वतन परस्ती व अमन का मजहब हैं. सभा को अब्दुल क्यूम, मौलाना गुलाम मुर्तजा, वार्ड पार्षद समीतुल्लाह खान उर्फ झुन्ना, अब्दुल मन्नान, मो जमरूद्दीन, मो अंजार, मो अमजद हाजी हासीम खान, हाजी ओबेदुल्लाह, रेहान आलम, मो मुस्तकीम, मो साबीर, मो उसमान, मो आकील, जावेद रजा, मो रोमी, गुफरान शाहिन, मो जिलानी ने संबोधित किया.
मधेपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गावों मुसलिम भाइयों के द्वारा मोहम्मद साहब का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया. उनके जन्म दिवस पर शुक्रवार को पचही गांव में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. मदरसा नूरिया पचही के प्रधानाध्यापक मौलाना रुस्तमुल कादरी के नेतृत्व में निकाले गये मोहम्मदी जुलूस में हजारों पुरुष एवं महिलाओं ने भाग लिया. जूलुस पचही गांव के जामा मसजिद से निकलकर संपूर्ण गांवों की सड़कों पर भ्रमण करते हुए नवटोलिया स्थित मुफ्ती अब्दुल जलील के मजार पर पहुंचा.
जहां जूलुस में शामिल लोगों ने मजार पर चादर पोशी किया पुन: जुलूस जामा मस्जिद परिसर में पहुंचा. प्रसाद वितरण किया गया जुलूस की पूर्व संध्या में दूर दराज से आये हुए शायरों एवं ओलमाओं के द्वारा तकरीर पेश किया गया प्रधानाचार्य मो रुस्तमूल कादरी ने बताया कि यह जुलूस अमन एवं शांति का पैगाम देता है. हर मजहब के लोगों को आपसी भाईचारा के साथ मिलकर रहने की नसीहत देती है. जुलूस में मौलाना अब्दुल कादिर, मो जहांगीर, मास्टर अंजुम, गुलाम रब्बानी,
मास्टर मंजर मोतीउर रहमान, सरदार मेराज मंजर शामिल थे. मधेपुर बाजार भीमपुर डारह आदि गांवों में भी हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिन मनाया गया.
लदनियां. प्रखंड क्षेत्र स्थित छपकी गांव में मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर सैकड़ों मुसलमानों ने मुख्य बाजार लदनियां से विशाल जुलूश निकाला. वे महथा गांव स्थित नवटोली के समीप कब्रिस्तान तक गये. जुलूस का नेतृत्व मोलाना अरमान अल्ली जामई व मोहमद काशिम ने किया.
मुसलमानों ने इस अवसर पर मोहम्मद साहेब के द्वारा बताये गये रास्ते पर चलने की बात कही. वहीं, लौकहा प्रतिनिधि के अनुसार, स्थानीय सभी उलमाओं व मुसलिम भाइयों ने हर्षोल्लास के साथ पैगंबर मोहम्मद का जन्म दिवस मनाया. मौलाना रहमतुल्लाह मिस्वाही व अंजूमन, इमाम अहमद रजा के कयादत में जुलूस निकाला गया. हुसैन निसवाही ने पैगंबर के जीवन चरित्र के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. वक्ताओं ने कहा कि पैगंबर साहेेब ने अमन-चैन और भाईचारे का पैगाम दिया.
महिलाओं ने भी जुलूस में बढ़-चढकर हिस्सा लिया. मौके पर पूर्व जिप सदस्य शमी अहमद, मो फारूक, मो रफिक खान , डा एमजे अहमद, अरमान, दिलकश, मंजूर खान के अलावे काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के बलहा,चहुटा, पोखरटोला, छछुआ में पैगंबर हजरत मोहम्मद की जयंती मनायी गयी . इस अवसर पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाली गयी. कमेटी के सदस्यों ने हजरत साहेब के जन्म दिन पर उन के द्वारा दिये गये संदेशों पर चलने का संकल्प लिया. जगह-जगह दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया था.
इस दौरान डीएसपी निर्मला कुमारी ने अधिकारियों को कई निर्देश दिये. इस मौके पर बीडीओ मनोज कुमार राय, सीओ राकेश कुमार, अरुण कुमार,तेज नारायण मिश्र, नवीन चंद्र प्रसाद, हरिश्चंद्र भगत, अमित कुमार, अरुण कुमार, मो कादरी, मो रेहान, मो अकरम, मो अनवार शामिल थे.
बेनीपट्टी. पैगबंर साहब के जन्मदिवस के मौके पर बेनीपट्टी में भी जुलुस-ए-मोहम्मदी निकाली गयी. कछडा गांव में रजा कमेटी की ओर से इसका आयोजन हुआ. इसमें कई गांवों के लोगों ने शिरकत कर शांतिपूर्वक पर्व मनाया. जुलुस निकालने में कछडा के मो सादिक हुसैन, मो अफताब आलम, मो मुश्ताक, मो सलाउद्दीन, अबरारुल हक, फैयाज, आशिक अली सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें