प्रशिक्षण पर खर्च होंगे 14 लाखसीआरसीसी को भेजी गई राशिमधुबनी. जिले में सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालय शिक्षा समिति के प्रशिक्षण पर 14 लाख रुपये विभिन्न विद्यालयों के सीआरसीसी व शिक्षा समितिओं को भेजी गयी है. इस राशि से विद्यालय शिक्षा समिति को शिक्षा के अधिकार अधिनियम से अवगत कराया जायेगा. साथ ही विद्यालय विकास, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के संबंध में जानकारी दी जायेगी. मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिले में कई विद्यालयों में शिक्षा समिति का प्रशिक्षण नहीं हुआ है. इन्होंने डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान से अविलंब प्रशिक्षण कार्य पूरा कराने की माग की है. डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान हरि नारायण झा ने बताया कि वे मामले की जानकारी मीडिया संभाग प्रभारी से लेंगे. यदि पारया गया कि किसी विद्यालय में शिक्षा समिति का प्रशिक्षण नहीं हुआ है तो संभाग प्रभारी के विरोध में कार्रवाई की जायेगी. छह करोड़ का सामंजन नहीं मधुबनी. सर्वशिक्षा अभियान में गैर असैनिक कार्यों में की गयी व्यय का लगभग छह करोड़ रुपये का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं मिल सका है. आखिर कहां गये ये छह करोड़ रुपये. इसके सामंजन के लिए जिला में सामंजन सेल का गठन किया जा चुका है, लेकिन प्रगति संतोषजनक नहीं है. सर्वशिक्षा अभियान के लेखा पदाधिकारी शंभु दास ने बताया कि गैर असैनिक का उपयोगिता सिर्फ अंधराठाढ़ी व खुटौना प्रखंड से आया है. शेष 19 प्रखंडों का लंबित है. डीपीओ ने पत्रांक 3429 दिनांक पांच दिसंबर 2015 के माध्यम से सभी सीआरसीसी,बीआरसीसी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया था पर इसका अनुपालन अभी तक पूरी तरह से नहीं हो पाया है. डीपीओ ने कहा है कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. 2007 से नहीं मिली उपयोगितामधुबनी. सर्वशिक्षा अभियान के केजीबी संभाग में एनपीइजीइएल का उपयोगिता प्रमाण पत्र 2007 से 2014 तक का नहीं मिला है. डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान ने अविलंब उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया है. डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान ने सभी एमसीएस प्रभारी, सीआरसीसी, बीआरसीसी व बीइओ को 25 दिसंबर तक उपयोगिता देने का निर्देश दिया है. हेडमास्टरों की बैठक 23 को मधुबनी. जिले के सभी उच्च विद्यालयों के हेडमास्टरों की विशेष बैठक 23 दिसंबर को वाटसन हाइस्कूल के सभागार में होगी. माध्यमिक शिक्षा अभियान के डीपीओ अहसन ने बताया कि आरडीडी शिक्षा अब्दुल बासित इसकी अध्यक्षता करेंगे. पहले यह बैठक 26 दिसंबर को होनी थी. हाइस्कूलों में चलेंगी कक्षाएं मधुबनी. जिले के उच्च विद्यालयों में सेंट अप परीक्षा के बाद नियमित रूप से कक्षाएं चलेंगी. कौन विद्यार्थी किस विषय में कमजोर है इसकी पहचान होगी. माध्यमिक शिक्षा के जिला संभाग प्रभारी पंकज कुमार चौधरी ने बताया कि हर सप्ताह छात्रों का टेस्ट लिया जायेगा. मॉडल प्रश्नपत्र तैयार किये जायेंगे. मैट्रिक परीक्षा की तैयारी के लिये छात्रों को रिवीजन नोटस उपलब्ध कराये जायेंगे. सभी हेडमास्टर यह सुनिश्चित करेंगे कि मैट्रिक परीक्षा के लिये कक्षाएं नियमित रूप से संचालित की जा रही है. डीइओ को निदेशक ने दिया आदेशमधुबनी. निदेशक प्राथमिक शिक्षा एम रामचंद्रडु ने डीइओ को आदेश दिया है कि वे विहित प्रपत्र में इसकी जानकारी दें कि जिले में कितने छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना व मुख्यमंत्री पोशाक योजना के अंतर्गत राशि निर्गत की गयी. इसके लिए कितनी राशि उन्हें उपलब्ध कराई गई थी इसकी भी जानकारी देनी होगी. एक सप्ताह के अंदर यह जानकारी डीइओ को देनी होगी. वित्तीय व भौतिक लक्ष्य व उपलब्धि की जानकारी बीपीएल व एपीएल दोनों तरह के छात्र छात्राओं की मांगी गयी है. 1384 छात्रों को प्रशिक्षण मधुबनी. जिले में 1384 विद्यालय से बाहर के बच्चे पाये गये हैं. इन्हें विशेष आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. एपीओ सर्वशिक्षा अभियान हुलास राम ने बताया कि इन्हें नौ केंद्रों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. एक सप्ताह के अंदर केंद्र संचालन शुरू होगा.
प्रशक्षिण पर खर्च होंगे 14 लाख
प्रशिक्षण पर खर्च होंगे 14 लाखसीआरसीसी को भेजी गई राशिमधुबनी. जिले में सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालय शिक्षा समिति के प्रशिक्षण पर 14 लाख रुपये विभिन्न विद्यालयों के सीआरसीसी व शिक्षा समितिओं को भेजी गयी है. इस राशि से विद्यालय शिक्षा समिति को शिक्षा के अधिकार अधिनियम से अवगत कराया जायेगा. साथ ही विद्यालय विकास, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement