17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान अधप्रिाप्ति को लेकर पैक्स अध्यक्षों की बैठक आयोजित

धान अधिप्राप्ति को लेकर पैक्स अध्यक्षों की बैठक आयोजित फोटो: 3परिचय . बैठक में शामिल पैक्स अध्यक्ष मधेपुर. मधेपुर पश्चिमी पंचायत पैक्स के गोदाम भवन में शनिवार पैक्स अध्यक्षों की बैठक प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, मधुकांत शर्मा की अध्यक्षता में हुई . इस बैठक में बीसीओ ने सभी पैक्स अध्यक्षों को किसानो से धान अधिप्राप्ति […]

धान अधिप्राप्ति को लेकर पैक्स अध्यक्षों की बैठक आयोजित फोटो: 3परिचय . बैठक में शामिल पैक्स अध्यक्ष मधेपुर. मधेपुर पश्चिमी पंचायत पैक्स के गोदाम भवन में शनिवार पैक्स अध्यक्षों की बैठक प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, मधुकांत शर्मा की अध्यक्षता में हुई . इस बैठक में बीसीओ ने सभी पैक्स अध्यक्षों को किसानो से धान अधिप्राप्ति करने से संबंधित विस्तृत जानकारी देकर अविलंब धान खरीदारी शुरू करने का निर्देश दिया . पैक्स अध्यक्षों से उन्होने कहा कि धान क्रय केेद्र पर मापतौल यंत्र बैनर सहित आवश्यक पंजी रखना अनिवार्य है. इतना हीं नहीं धान की अधिप्राप्ति करने वाले पैक्स अध्यक्षों को एन्ड्रायड मोबाइल फोन रखना अनिवार्य है ताकि प्रतिदिन धान खरीदरी से संबंधित प्रतिवेदन भेजा जा सके इसके अतिरिक्त कई अन्य आवश्यक दिया निर्देश भी उन्होंने पैकस अध्यक्षों को दिया. इधर बैठक में उपस्थित पैक्स अध्यक्षों ने धान अधिप्राप्ति पर आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि सरकार एवं विभाग विगत वर्षो की भांति धान खरीद की व्यवस्था नही करती है तो कोई भी पैक्स धान अधिप्राप्ति करने में सक्षम नहीं होगा . पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि किसानों से खरीदे गये धान की मिलींग कराना संभवन नहीं है. पैक्स अध्यक्षों ने धान खरीदारी करने के लिए सीसी लोन 10 लाख बढ़ाये जाने धान खरीद के लिए बोरा उपलब्ध कराये जाने की मांग भी की . बैठक में पैक्स अध्यक्ष ने प्रस्ताव प्रारित किया. इस बैठक में राम चंद्र मंडल, बंदेलाल यादव, सियाराम यादव, विरेंद्र यादव, भेष नाथ व्यास, मुमताज अंसारी, धनिक लाल महतो, लाल बहादुर यादव, शंभु झा, सुशील सिंह, राम चंद्र झा, शैलेंद्र यादव, भाष्कर सिंह, विनोद यादव सहित कई पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे. नहीं रहे समाजसेवी अतिम अंसारीझंझारपुर. नगर पंचायत निवासी समाजसेवी सह पूर्व कांग्रेस नेता अतिम अंसारी का निधन पर पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल, देवेन्द्र प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र, विधायक प्रतिनिधि अनिल मंडल, फूलहसन अंसारी, तैयब अंसारी, अंजार अहमद, रामबहादुर यादव, मो आरिफ, मो. साजिद, दिनेश मंडल, मुखिया सह अधिवक्ता अतिकूर्र रहमान, तैयब रजा, अब्दुल तुफैल अहमद, मो. नजीबुल्लाह, बेनाम प्रसाद, मो. रहमतुल्लाह, सहाबुदीन, मो. मोहिउदीन, दाउद अंसारी, उस्मान अंसारी, सलाउदीन, साबिर अंसारी, नगर अध्यक्ष सोना मंडल, उपाध्यक्ष विरेंद्र नारायण भंडारी, विधायक गुलाब यादव, दमकिमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद यादव, जनसंघर्ष मोर्चा के संयोजक ओमप्रकाश पोद्दार, जन लोक सेवा मोर्चा के ओम प्रकाश, हम के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू साह, प्रखंड प्रमुख अनुप कश्यप, विष्णु राम, चंद्रशेखर पासवान, संजय साह, संजय पोद्दार , प्रो. संजीव कुमार झा आदि शामिल हैं.झंझारपुर में अपराधी बेखैफ होकर डकैती की घटना को देते हैं अंजामडकैती के उद्भेदन मामले में पुलिस अभी तक रही नाकाम आधा दर्जन लोगों के घरो में अब तक हो चुकी है डकैती तीन लोगों की जा चुकी है जान झंझारपुर. अनुमंडल के चारों प्रखंड में डकैती की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है. डकैती की घटना का उद्भेदन कर पाने में पुलिस नाकाम रही है. चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी डा सुनील कुमार झा के घर की हुई डकैती से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि शुक्रवार देर शाम झंझारपुर थाना क्षेत्र के सिमरा गावं में 15 की संख्या में आये नकाबपोश अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. इससे पूर्व अंधराठाढ़ी प्रखंड मुख्यलय स्थित व्यवसायी बेचन साह की हत्या के बाद लूटपाट का मामला हो, या झंझारपुर के शिक्षक चंद्रशेखर चौधरी की पत्नी की ही हत्या व लूटपाट का मामला ही क्यो नहीं हो. किसी भी मामले में पुलिस को एक भी सूई हाथ नहीं लगी है. हालांकि पुलिस बार -बार दावा करती है कि सुराग के करीब है. लेकिन आज तक किसी भी निष्कर्ष पर पुलिस नहीं पहुंच पायी है.क्या है मामला : अनुमंडल के अंधराठाढ़ी, मधेपुर, लखनौर एवं झंझारपुर प्रखंड में दो तीन सालों में आधा दर्जन भर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. गौरतलब है कि झंझारपुर आर एस ओपी के शिवपुरी मोहल्ला में सेवानिवृत शिक्षक चंद्र शेखर चौधरी के यहां हुई डकैती व पिटाई से उनकी पत्नी की हत्या करीब सात आठ माह पहले की गयी है. पिछले चार वर्षों में आर एस ओपी से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित वीआइपी इलाका मानी जानेवाली शिवपुरी में डकैती की यह चौथी घटना को अंजाम दिया गया था. हर घटना को अंजाम देने के क्रम में अपराधी गृहस्वामी व उनके परिजनों के साथ प्राणघातक मारपीट भी करते रहे हैं. हालांकि यह पहली घटना है जिसमें पीट कर एक महिला की हत्या की गयी थी. 2011 के दिसंबर महीना में शिवपुरी में रहने वाले सेवानिवृत जूनियर इन्जीनियर राजेन्द्र झा व शिक्षक भरत चौधरी के यहां भीषण डकैती की गई थी. इसमें अपराधियों ने लाखों की परिसम्पति लूटने के अलावा कनीय अभियंता श्री झा को गोली मार दी थी. इस घटना के दो महीना भी नहीं हुए थे कि फरवरी 2012 में इसी मोहल्ला में रह रहे डॉन बास्को कन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर मनोज कुमार उर्फ मुकुन्द जी के घर पर अपराधियों ने डाका डाला. यहां भी अपराधियों ने गृहस्वामी पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला किया और करीब 2 लाख कर सम्पति लूट ले गये. फिर 2014 के जनवरी माह के अंत में अपराधियों ने एक ही रात मधेपुर की सीडीपीओ सुलेखा कुमारी व नगर पंचायत कार्यालय के प्रधान सहायक जयनंद झा के यहां अपराधियों ने डकैती डाल लाखों की संपति लूट ली. 2015 में अंधराठाढ़ी प्रखंड मुख्यालय के रेलवे गुमटी के समीप किराना व्यवसायी बेचन गुप्ता की सूआ घोंप कर हत्या कर दी गयी. लेकिन पुलिस इस मामले में भी दिलचस्पी नहीं उठा पायी. जिस कारण उस मामले का उद्भेदन पुलिस द्वारा आज तक नहीं हो पायी. चुनाव के दौरान भैवस्थान थाना क्षेत्र के रैयाम गांव निवासी निर्दलीय प्रत्यासी डा. सुनील कुमार झा के घर में गोलीबाड़ी व लूट पाट की गयी. इसमें भी पुलिस अभी तक एक अपराधी को छोड़कर अन्य अपराधी को गिरफतार करने में विफल रही है. शुक्रवार को सिमराग गांव निवासी जज राजेश रंजन के घर में हुई डकैती में पहरेदार को पिस्टल व छूरा दिखाकर घर में लूट पाट मचाया. विरोध करने पर पहरेदार के साथ मारपीट भी की गयी. क्या कहते हैं लोग संतोष कुमार, अनिल कुमार, रविंद्र कुमार आदि ने बताया कि पुलिस सजग नहीं रही तथा उद्भेदन करने में देरी करती रही तो आने वाले समय में अपराधी खुलेआम लूट व डकैती की घटना को अंजाम देने से भी बाज नहीं आएंगें.क्या कहते हैं अधिकारीडीएसपी फर्गोद्दीन ने बताया कि पुलिस डकैती मामले का उद्भेदन करने में लगी है. पुलिस के हाथ से अपराधी बच नहीं सकते. पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें