झंझारपुर. लोकसभा चुनाव के लिए 18 वर्ष पूरे कर चुके मतदाताओं का नाम जोड़ने की अंतिम तिथि सोमवार शाम तक निर्धारित की गई है. समाचार प्रेषण तक लोकसभा चुनाव के लिए झंझारपुर में कुल 32 लाख 7 हजार 793 वोटर पंजीकृत हुए हैं. जिसमें पुरुष वोटर की संख्या महिला वोटर से अधिक है. विधानसभा में कुल 6 थर्ड जेंडर वोटर भी मतदाता सूची में शामिल है. महिलाओं की अपेक्षा 23069 पुरुषों की संख्या झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में अधिक है. पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 170428 है. वहीं महिला मतदाताओं की कुल संख्या 157359 अंकित किया गया है. चुनाव में 38 झंझारपुर के लिए 42 सेक्टर बनाए गए हैं. मतदाताओं के लिए कुल 345 बूथ हैं. जिसमें 303 बूथ देहाती क्षेत्र में एवं 42 बूथ शहरी क्षेत्र में स्थित है. अवर निर्वाचन पदाधिकारी मानवेंद्र मनोरम ने कहा कि मतदाताओं की संख्या सोमवार की शाम तक कुछ बढ़ सकती है. ऑनलाइन आवेदन करने वालों को मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा. लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. सोमवार के बाद मतदाता सूची में शामिल होने वाले वोटर इस लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगे.
Advertisement
झंझारपुर लोकसभा चुनाव में 32 लाख 7 हजार 793 वोटर करेंगे मतदान
लोकसभा चुनाव के लिए 18 वर्ष पूरे कर चुके मतदाताओं का नाम जोड़ने की अंतिम तिथि सोमवार शाम तक निर्धारित की गई है. समाचार प्रेषण तक लोकसभा चुनाव के लिए झंझारपुर में कुल 32 लाख 7 हजार 793 वोटर पंजीकृत हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement