बाबूबरही : बरुआर गांव स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में सूर्य प्रतिमा के निकट रखा ग्रेनाइट पत्थर का गणेश भगवान की प्रतिमा को अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात चोरी कर ली. ग्रामीणों को चोरी की जानकारी गुरुवार की सुबह मिली. जानकारी पर थानाध्यक्ष संजय कुमार, एसआई बीडी मंडल व अन्य पुलिस कर्मी के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की पड़ताल शुरू कर दी हैं. प्रतिमा चोरी होने की जानकारी लोगों को मिलते ही मंदिर परिसर में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.
मंदिर के पुजारी गोपी कांत मिश्र ने प्रतिमा चोरी को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को आवेदन सौंपा है. आवेदन में कहा है कि अन्य दिनों की तरह बुधवार को संध्या पूजा अर्चना कर मंदिर के मुख्य द्वार व बाहरी गेट का ताला जड़कर घर चले गए. सुबह आने पर बाहरी गेट का ताला खोल अंदर प्रवेश किया तो देखा मंदिर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है. अंदर गया तो देखा कि गणेश प्रतिमा गायब है. इसकी जानकारी लोगों को दी.